बताइए वह कौन सा शहर है जिसका नाम उल्टा पढ़ो या सीधा कोई फर्क नहीं पड़ता? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aanya Singh

| पोस्ट किया |


बताइए वह कौन सा शहर है जिसका नाम उल्टा पढ़ो या सीधा कोई फर्क नहीं पड़ता?


25
0




| पोस्ट किया


हां आपने बिल्कुल सही कहा है इस दुनिया में शहरो के नाम इतने अजीबोगरीब है कि जिनका नाम सुनते ही हंसी आने लगती है। कुछ शहरों के नाम तो बिल्कुल कार्टून की तरह होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे शहर के नाम के बारे में सुना है इसका नाम आप सीधा लिखा या फिर उल्टा पढ़ने में एक ही तरह का आता है। दोस्तों उसे शहर का नाम है कटक कटक को आप चाहे उल्टा पढ़ने या सीधा आपको एक समान ही लगेगा। कटक नाम पढ़ने और सुनने में बहुत ही अजीब लग रहा है और हंसी भी बहुत आ रही है। लेकिन कर भी क्या सकते है। क्योंकि इसका नाम पहले से ही रखा जा चुका है इसे हम बदल नहीं सकते हैं।कटक को ओडिशा के व्यवसायिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक अवश्य करें।

Letsdiskuss


12
0

Blogger | पोस्ट किया


भारत में कई जगह ऐसी है जिनकी अजीबोगरीब नाम है और उनकी पहचान है। बहुत डिशेज भी आपको ऐसी मिलेगी जिनके नाम शहरो के नाम रखे गए है - जैसेहैदराबादी बिरयानी।कई बार शहरो के नाम पढ़ कर हँसी आ जाती हैं। कोई शहर,बाद,कोईपूरतो कोईगंज प्रत्ययो के नाम से जाना जाता है। क्या आपने कभी ऐसे शहर का नाम सुना है जो उल्टा पढ़ो या सीधा पढ़ो एक समान ही लगता हैं। यह सुनने और पढ़ने मे दोनो मे अजीब लग रहा है , लेकिन यह सच है एक ऐसा शहर है जिसका नाम उल्टा और सीधा एक समान है। दरअसल ,ओडिशा का कटकशहर का नाम उल्टा सीधा एक समान है।कटकको ओडिशा के व्यवसायिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। यह ओडिशा राज्य का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा शहर है।कटकनेताजीसुभाष चन्द्र बोस और बीजू पटनायकका जन्म स्थान भी है।

Letsdiskuss

और पढ़े- भारत का सबसे गर्म शहर कौन सा है?


12
0

');