Optician | पोस्ट किया |
B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया
सत्य और अहिंसा की राह पर चलने वाले व्यक्ति जिन्हे महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता हैं, उनका पूरा नाम मोहन दास करमचंद गांधी हैं| महात्मा गांधी, ना केवल एक अच्छे नेता थे, बल्कि एक अच्छे लेखक भी थे। जिन्होनें अपने जीवन में कई किताबें लिखी। महात्मा गांधी का सफर काफी संघर्षों से भरा हुआ था, लेकिन फिर भी कभी महात्मा गांधी ने लिखना नहीं छोड़ा उन्होनें जिंदगी के हर मोड़ को किताबो में उतारा और बहुत साड़ी किताबे लिखी| यही नहीं महात्मा गांधी जी ने भारत को आजाद कराने की लड़ाई, में सत्याग्रह आंदोलन के बारे में भीअपनी किताबों मे बखूबी वर्णन किया है।
0 टिप्पणी