पेट में एसिड बहुत बनता है इसे नियंत्रित ...

logo

| Updated on September 22, 2023 | Health-beauty

पेट में एसिड बहुत बनता है इसे नियंत्रित कैसे करें?

2 Answers
412 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on September 21, 2023

पेट मे एसीडिटी अधिक होती है तो इसको नियंत्रित करने के लिए तैलीय एवं मिर्च-मसालेदार भोजन ना खाये, हो सके तो सादा तथा कम मसालेदार भोजन खाये,जिससे पेट मे एसिडिटी नहीं होंगी ।


इसके अलावा पेट मे एसीडिटी होती है, तो इसको नियंत्रित करने के लिए रोजाना एक गिलास आनानस का जूस पिए जिससे काफ़ी हद तक पेट मे बनने वाली एसीडिटी कम हो जाएगी।

पेट मे एसीडीटी होती है तो इसक़ो नियंत्रित करने के लिए एक गिलास पानी मे एक चुटकी नामक और एक चम्मच नीबू का रस मिलाकर पीने से एसीडिटी काफ़ी हद तक कम होती है।Loading image...

और पढ़े- Blood Sugar को नियंत्रित करने के क्या उपाय है ?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on February 26, 2023

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो एसिडिटी की समस्या से परेशान हैं यदि किसी व्यक्ति के पेट में एसिडिटी बनती है तो इसे नियंत्रित कैसे कर सकते हैं इसके लिए मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बताऊंगी।

एसिडिटी होने पर तुलसी के पत्ते को चबाकर खाने से एसिडिटी की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

इसके अलावा एसिडिटी होने पर आप एलोवेरा का जूस 4 से 5 चम्मच पी सकते हैं क्योंकि इसके सेवन से आप बहुत ही जल्द एसिडिटी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

रोजाना दिन मे दो बार आंवले का चूर्ण खाने से एसिडिटी की समस्या को कम किया जा सकता है।Loading image...

0 Comments