पेट मे एसीडिटी अधिक होती है तो इसको नियंत्रित करने के लिए तैलीय एवं मिर्च-मसालेदार भोजन ना खाये, हो सके तो सादा तथा कम मसालेदार भोजन खाये,जिससे पेट मे एसिडिटी नहीं होंगी ।
इसके अलावा पेट मे एसीडिटी होती है, तो इसको नियंत्रित करने के लिए रोजाना एक गिलास आनानस का जूस पिए जिससे काफ़ी हद तक पेट मे बनने वाली एसीडिटी कम हो जाएगी।
पेट मे एसीडीटी होती है तो इसक़ो नियंत्रित करने के लिए एक गिलास पानी मे एक चुटकी नामक और एक चम्मच नीबू का रस मिलाकर पीने से एसीडिटी काफ़ी हद तक कम होती है।Loading image...