आइए दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि देश के लिए 10 टॉप गाने कौन से हैं। और अक्सर इन गीतों को अच्छा स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस समारोह में गीत गाय जानते हैं एवं नृत्य की प्रस्तुति भी जाती है। तो आइए हम आपको टॉप 10 गाने बता रहे है।
दोस्तों चलिए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से टॉप 10 देश भक्ति गीत कौन से हैं आज यहां पर आपको बताते हैं। अक्सर इन गीतों को 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता के दिवस पर गाया जाता है हमारे देश के वीर जवानों के लिए जिन्होंने अपने देश के लिए कुर्बानी दे दी थी।
पहला गीत है :- जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा।
शायद ही कोई भारतीय होगा जो 15 अगस्त अर्थात हमारे स्वतंत्रता दिवस का महत्त्व नहीं जानता होगा |चिंता मत करिये हम आपको स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व नहीं गिनायंगे बल्कि इस दिन की महत्वता को उजागर करते हुए जो गीत इनपर लिखे गए उनका वर्णन करेंगे |
देशभक्ति सबसे बड़ी भक्ति होती है और इसे लोगो को समझाते हुए भारतीय सिनेमा में बहुत सी फिल्मे बनी और उन फिल्मो में ऐसे गीत बनाये गए जो लोगो के मन मस्तिष्क पर घर कर गए |
निम्नलिखित वह गीत व उनके अंश है जो मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है और जिन्हे सुनते ही मुझे खुदके भारतीय होने का गर्व महसूस होने लगता है :
इन गीतों की सुंदरता इनके बोल में है , इनके संगीत में है और इनके अर्थ में है