शायद ही कोई भारतीय होगा जो 15 अगस्त अर्थात हमारे स्वतंत्रता दिवस का महत्त्व नहीं जानता होगा |चिंता मत करिये हम आपको स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व नहीं गिनायंगे बल्कि इस दिन की महत्वता को उजागर करते हुए जो गीत इनपर लिखे गए उनका वर्णन करेंगे |
देशभक्ति सबसे बड़ी भक्ति होती है और इसे लोगो को समझाते हुए भारतीय सिनेमा में बहुत सी फिल्मे बनी और उन फिल्मो में ऐसे गीत बनाये गए जो लोगो के मन मस्तिष्क पर घर कर गए |
निम्नलिखित वह गीत व उनके अंश है जो मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है और जिन्हे सुनते ही मुझे खुदके भारतीय होने का गर्व महसूस होने लगता है :
इन गीतों की सुंदरता इनके बोल में है , इनके संगीत में है और इनके अर्थ में है
माँ तुझे सलाम
मैं गया जहाँ भी बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती रुलाती
सब से प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा प्यार है
माँ तुझे सलाम माँ तुझे सलाम
अम्मा तुझे सलाम
वंदे मातरम् वंदे मातरम् |
ऐ वतन मेरे वतन
ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू
तू ही मेरी मंजिल, पहचान तुझी से
पहुंचू मैं जहां भी
मेरी बुनियाद रहे तू
तुझपे कोई ग़म की आंच आने नहीं दूं
कुर्बान मेरी जान तुझ पे शाद रहे तू |
संदेशे आते है
संदेशे आते हैं
हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है
वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे
के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है
रंग दे बसंती
सपनें रंग दे, अपने रंग दे
खुशियाँ रंग दे, गम भी रंग दे
नस्लें रंग दे, फसलें रंग दे
रंग दे धड़कन, रंग दे सरगम
रंग दे सूरत, रंग दे दर्पण
और मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती |
सुनो गौर से दुनिया वालो
सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी.. हिंदुस्तानी....
ऐ मेरे वतन के लोगो
ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
ज़िन्दगी मौत न बनजाये
ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों
खो रहा चैन-ओ-अमन, खो रहा चैन-ओ-अमन
मुश्किलों में है वतन, मुश्किलों में है वतन
सरफरोशी की शमा दिल में जला लो यारों
ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों
भारत हमको जान से भी प्यारा है
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है |
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा
पर्वत वह सबसे ऊँचा, हम साया आसमाँ का
वह संतरी हमारा, वह पासवाँ हमारा
गोदी में खेलती हैं इसकी हज़ारों नदियाँ
गुल्शन है जिनके दम से रश्क-ए-जनाँ हमारा
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा |
I Love my India
ये दुनिया, इक दुल्हन
येह दुनिया, इक दुल्हन
दुल्हन के माथे की बिन्दिया
ये मेरा इन्डिआ
ये मेरा इन्डिआ
I love my India
I love my इंडिया