टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने अभी-अभी लैंड्क्रुइसेर प्राडो लक्ज़री SUV को इंडिया में लॉन्च किया है,इसकी क्या कीमत है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने अभी-अभी लैंड्क्रुइसेर प्राडो लक्ज़री SUV को इंडिया में लॉन्च किया है,इसकी क्या कीमत है ?


2
0




Engineer at KW Group | पोस्ट किया


Toyota Kirloskar Motors Limited ने अभी-अभी ही नयी लैंड cruiser Prado लक्ज़री SUV को इंडिया में लॉन्च की है | इसकी कीमत 94 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है, और नयी SUV इकलौते VxL ट्रिम में उपलब्ध है | प्राइस और पोजीशन के मामले में ये SUV Fortuner और लैंड cruiser के बीच में है |

जहां ढेर सारे खरीददारों को Audi Q7 और Mercedes Benz GLS जैसी जर्मन लक्ज़री SUVs ज्यादा वैल्यू फॉर मनी लगेंगी | लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो बिना दिक्कतों वाली ऐसी लक्ज़री SUV चाहते हैं जो जापानी भरोसा और मेंटेनेंस खर्च ऑफर करे | Land Cruiser Prado ऐसे लोगों के लिए बनी है |

इस SUV को इंडिया में Completely Built Unit (CBU) के रूप में इम्पोर्ट किया जाता है और इसकी ऊंचे कीमत का यही सबसे बड़ा कारण है | 2018 लैंड cruiser Prado में फ्रेश फेस और नए इंटीरियर हैं | भले ही इसका नाम लैंडcruiser Prado है लेकिन ये ज्यादा बड़े और पावरफुल लैंड cruiser के मुकाबले Fortuner से ज्यादा मिलती-जुलती है

इस SUV के साथ आने वाले स्टैण्डर्ड फ़ीचर्स की एक लम्बी फेहरिस्त है जो इसे इसके ऊंचे प्राइस के साथ इसकी लक्ज़री देता है | आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और फॉग लैंप, मूनरूफ, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, पार्किंग असिस्ट सिस्टम, पॉवर और हीटेड सीट्स, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और 9 स्पीकर्स मिलते हैं | इसके सेफ्टी फ़ीचर्स में अडैप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन, मल्टी-टेरेन ABS, 7 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, और एक्टिव फ्रंट हेडरेस्ट्स |

Letsdiskuss



17
0

');