ट्रैड फेयर में जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sumil Yadav

| पोस्ट किया |


ट्रैड फेयर में जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है ?


2
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


ट्रैड फेयर हर साल 14 नवम्बर से दिल्ली के प्रगति मैदान में लगता है | यहाँ अलग-अलग देश से लोग आते हैं, और उनके देश में को प्रसिद्द होता है, उसका प्रचार करते है | हर साल ये मेला लगता है, और यहाँ हज़ारों की तादात में लोग जाते है | कल से यह मेला शुरू होने वाला है | कुछ लोग इस मेले में जाना बहुत पसंद करते हैं | अगर आप ट्रैड फेयर जाना चाहते हैं, तो कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखें |

- अगर आप ट्रैड फेयर जाना चाहते तो इसके लिए आपको टिकट की जरूरत होती है, जो की आपको प्रगति मैदान के गेट नंबर 1 और 2 के अलावा सभी मेट्रो स्टेशनों में भी उपलब्ध होगी |

- बिजनेस डेज की टिकट मेट्रो स्टेशन के अलावा ऑनलाइन में भी उपलब्ध हैं |

- आपकी जानकारी के लिए बता देंसप्ताह के आखरी दिन (शनिवार और रविवार ) सुबह 9:30 से दोपहर 2 बजे तक और सप्ताह (सोमवार से शुक्रवार ) सुबह 9:30 से शाम 4 बजे के बाद टिकट नहीं मिलेगी |

- ट्रेड फेयर में जो विजिट करना चाहते हैं, उनके लिए प्रगति मैदान में गेट नंबर 10 के पास 21 काउंटर बनाए गए हैं, जहां से मेट्रो की रिटर्न टिकट,टोकन या स्मार्ट कार्ड प्राप्त किये जा सकते हैं |

- मथुरा और भैरों मार्ग पर पार्किंग या हॉल्टिंग की इजाजत नहीं है. विजिटर्स के लिए भी शेरशाह और पुराना किला रोड पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी.

- जो लोग प्रगति मैदान अपने वाहन से आएँगे उनको पार्क एंड राइड की सुविधा उपलभ्ध हैं |

- आईटीओ, मंडी हाउस से प्रगति मैदान के लिए निशुल्क डीटीसी सेवा उपलब्ध है और प्रगति मैदान के गेट नंबर 1 और 2 पर इ- रिक्शा और ऑटो सुविधा भी उपलब्ध है |

Letsdiskuss


1
0

');