वाकई काफी अच्छा सवाल हैं, और जवाब भी अच्छा हैं, परन्तु हर वक़्त मोबाइल की ही ग़लती हो ये सही नहीं हैं | हम इंसान ही इतने आदि हो गए हैं, इस मोबाइल फ़ोन के तो क्या किया जायें | हमें ये समझना होगा कि फ़ोन का इस्तेमाल कब और कितना करना चाहिए |
मोबाइल के फ़ायदे :-
- अगर आप कहीं अपनी बाइक से जा रहें हैं, और अचानक आपकी बाइक का पेट्रोल ख़तम हो गया, और जहां आप हैं, वहाँ कोई पेट्रोल पंप नहीं, तो आप किसी अपने को फ़ोन कर के मदद के लिए बुला सकते हैं |
- अगर आप किसी भी समस्या में हैं, तो मोबाइल फ़ोन की सहायता से अपने किसी मित्र या अपने किसी घर के सदस्य को अपनी सहायता के लिए बुला सकता हैं |
- आज कल की पढ़ाई कितनी मुश्किल हो गई हैं, आज के समय में mobile बच्चो की पढ़ाई के लिए बहुत ही सहायक सिद्ध हो रहें हैं |
तो सिर्फ ये कहना की mobile सबको एक दूसरे से दूर कर रहा हैं, ये ग़लत हैं |