क्या रहा IBPS Clerk Prelims का परिणाम ?

A

| Updated on January 5, 2019 | Education

क्या रहा IBPS Clerk Prelims का परिणाम ?

1 Answers
643 views
R

@ruchikadutta9160 | Posted on January 5, 2019

आईबीपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के परिणाम ज़ारी हो गए है | अगर आपने भी ये परीक्षा दी थी और नतीजों का इंतज़ार था तो अब आप ये रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं | सभी परीक्षार्थी जिन्होंने IBPS की परीक्षा दी है, वह इसका परिणाम सीधा ibps.in वेबसाइट पर देख सकते है | साथ ही आपको बता दे जिन्होंने IBPS Clerk Prelims को पास किया होगा केवल वह छात्र ही आगे मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवार होंगे |

Loading image...

साथ ही पिछले साल के मुकाबले इस बार IBPS Clerk Prelims केपरिणाम घोषित करने में काफ़ी देरी हुई है | 20 जनवरी को मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएंगी जिसका मतलब इस परीक्षा में सफल होने के बाद लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती है | इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने 7275 क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदनन की प्रक्रिया 18 सिंतबर को शुरू कर दी थी, और यह परीक्षाएं दिसंबर के माह में आयोजित हुई थी।


आपको बताते हैं की कैसे आप आसानी से अपना रिजल्ट्स चेक कर सकते है -
- IBPS की वेबसाइट पर जाये ibps.in

- वेबसाइट पर मौजूद 'क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2018' के link पर क्लिक करें।

-उसके बाद login करे और सभी जानकारी सही तरीके से भर दे

- उसके बाद submit पर क्लिक करें
0 Comments