Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


सही और सरल जीवन के लिए आप दूसरों को क्या सलाह दोगे?


4
0




Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया


वैसे तो वर्तमान समय में यह बात जरुरी है की आप अपना जीवन सही और सरल तरीके से जिये, क्योंकि आज की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में लोगों को ना अपने लिए वक़्त है और ना अपने परिवार के लिए, और अगर गलती से थोड़ा बहुत वक़्त किसी को मिल भी जाए तो हम सब टेक्नोलॉजी से इस तरह घिरे हुए है की वह बचा खुचा समय हम उन तकनीकीकरण जैसे मोबाइल और लैपटॉप को दे देते है |

Letsdiskuss (courtesy-VideoHive)

इसलिए आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रही हूँ जिससे आप भी अपने जीवन में सही और सरल जीवन का सही अर्थ समझ सकते है |

- सही और सरल जीवन पाने के लिए अपने दिनचर्या में योग जरूर शामिल करें |

- जितना भी हो खुद तनावपूर्ण रखने की कोशिश करें |

- हमेशा अपने और दूसरों के लिए सकारत्मकता का भाव रखें |

- जब भी आप अकेलापन महसूस करें उस वक़्त अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जाएँ |

- खुद के जीवन में कलाओं को महत्व दें और नृत्य , गायन और चित्रकला में अपनी रुचि लगाएं |


2
0

| पोस्ट किया


आज मैं आपको यहां पर कुछ सुझाव देना चाहूंगी कि आप लोगों को सरल और सही जीवन जीने के लिए क्या सलाह दे सकते हैं सबसे पहली बात सही और सरल जीवन जीने के लिए आपको तनाव मुक्त रहना होगा इसके लिए आपको रोजाना योगासन करना होगा, अपनी सोच में सकारात्मकता लानी होगी, और जब भी आपको लगे कि आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो आप अपने साथियों और दोस्तों के साथ कुछ समय व्यतीत करें ऐसा करने से आपको अच्छा महसूस होगा, लोगों को सलाह दें कि गरीब और असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


सही और सरल जीवन जीने के लिए मै दुसरो क़ो यही सलाह दूगी कि उन्हें आपने जीवन मे कड़ी मेहनत करनी चाहिए तभी उनको आपने जीवन मे सफलता मिलेगी और उनका जीवन सही और सरल हो जाएगा, वह आपने जीवन मे सब कुछ हासिल कर पाएंगे क्योकि बिना सफलता के जीवन मे कुछ भी नहीं प्राप्त किया जा सकता है।

सही और सरल जीवन जीने के लिए मै दुसरो क़ो सलाह दूगी कि गलत चीजों जैसे कि शराब, सिगरेट पीने की आदत नहीं डालनी चाहिए, इन सब चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

Letsdiskuss


1
0

');