Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


कॉर्पोरेट जीवन के बारे में कुछ काले रहस्य क्या हैं?


0
0




| पोस्ट किया


कॉर्पोरेट शब्द सुनते ही सबसे पहले दिमाग में आता है कोई बड़ी सी कंपनी और आलिशान ज़िंदगी | लेकिन कई बार ऐसा होता है जो दिखता है वही सच नहीं होता है | कॉर्पोरेट लाइफ सब लोग आसानी से नहीं झेल सकते है क्योंकि दूर से हर चीज़ सुहानी लगती है ठीक ऐसे ही कॉर्पोरेट जीवन के बारें में भी कुछ ऐसे काले रहस्य है जिनके बारें में सबको पता होना चाहिए |

Letsdiskusscourtesy-Kent Meister Photography


- कॉर्पोरेट जीवन में लोगों को उनके काम के लिए बहुत दबाव दिया जाता है और उनसे उम्मीद की जाती है कि उनका काम कभी भी गलत न हो |

- कॉर्पोरटे जीवन में ऐसा देखा जाता है कि जब भी आप अपनी वेतन को बढ़ने की बात करते है तो आपसे कहा जाता है कि अभी आप और अच्छा कर सकते है कुछ और समय काम करें हम आपको अगले एक महीने और देखेंगे |

- आप देखेंगे कि जो लोग कॉर्पोरेट वर्ल्ड में काम करते है उनमें नशें की आदत बहुत ज्यादा होती है इसकी वजह यह है की उन लोगों पर काम का बहुत प्रेशर होता है |

- यहाँ तक कि एक शोध में न यह बात सामने आयी थी कि जो लोग अपनी परेशानियां अपने एचआर से बाटतें है तो उसके साथ वाले एम्पलॉईस को लगता है कि वह गलत इन सां है और दूसरों की शिकायत करने गया है |


0
0

');