
आप लौंग से अपने दिमाग के स्ट्रेस को भगा सकते हैं:-लौंग लगभग हर घर में मिलने वाली चीज़ है. चाय में डाल लो तो चाय का टेस्ट बढ़ जाए. लौंग सर्दी-जुकाम में भी आराम दिलाए. लौंग गर्म होती है. इसमें यूजेनॉल होता है. यूजेनॉल जो साइनस और दांतों में होने वाले दर्द से राहत दिला सकता है. कहते हैं लौंग हर उम्र के लोगों के लिए फ़ायदेमदं होती है. हर मौसम में खाई जा सकती है.लौंग को पीसकर एक पाउडर बनाएं. अब इसे शहद में मिलाकर खाएं. इससे खसरे के रोग में आराम मिलेगा. दिमाग का स्ट्रेस दूर करना हो तो लौंग आपकी मदद कर सकती है. इसके लिए आप लौंग वाली चाय पिएं. अगर कोई जहरीला कीड़ा काट ले तो आप वहां लौंग का तेल लगा लें. आराम मिलेगा|