कुछ ऐसी चीज़े जो आपको पता है पर दुसरो को नहीं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rishi Roy

Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | पोस्ट किया |


कुछ ऐसी चीज़े जो आपको पता है पर दुसरो को नहीं?


4
0




Working with Maruti Suzuki | पोस्ट किया


Letsdiskuss आप लौंग से अपने दिमाग के स्ट्रेस को भगा सकते हैं:-लौंग लगभग हर घर में मिलने वाली चीज़ है. चाय में डाल लो तो चाय का टेस्ट बढ़ जाए. लौंग सर्दी-जुकाम में भी आराम दिलाए. लौंग गर्म होती है. इसमें यूजेनॉल होता है. यूजेनॉल जो साइनस और दांतों में होने वाले दर्द से राहत दिला सकता है. कहते हैं लौंग हर उम्र के लोगों के लिए फ़ायदेमदं होती है. हर मौसम में खाई जा सकती है.लौंग को पीसकर एक पाउडर बनाएं. अब इसे शहद में मिलाकर खाएं. इससे खसरे के रोग में आराम मिलेगा. दिमाग का स्ट्रेस दूर करना हो तो लौंग आपकी मदद कर सकती है. इसके लिए आप लौंग वाली चाय पिएं. अगर कोई जहरीला कीड़ा काट ले तो आप वहां लौंग का तेल लगा लें. आराम मिलेगा|


3
0

Occupation | पोस्ट किया


बहुत सी ऐसी चीजे है जो आपको पता होनी चाहिए पर दुसरो क़ो नहीं,जैसे कि आपका प्लान सिर्फ आपक़ो ही पता होना होना चाहिए, अगर आप किसी को अपनाप्लान बताते हैं तो शायद आप सोच भी नहीं सकते है कि वह आपसे ईर्ष्या करने लगता है और ईर्ष्या की वजह से सामने वाला शख्स आपके प्लान को पूरी तरह से बर्बाद करने की कोशिश करने लगेगा और आप हतोत्साहित हो जाते है।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे तो केवल आपको पता है किसी और को नहीं क्या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी बातें हैं जो सिर्फ आपको ही पता होनी चाहिए और किसी को नहीं शायद आपको मालूम नहीं होगा तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

दोस्तों हमें अपने जीवन में आने वाली समस्याओं के बारे में कभी भी किसी को नहीं बताना चाहिए क्योंकि यदि हम किसी को अपनी समस्या बताते हैं तो शायद वह आपका बुरा चाहता हूं और आपकी समस्या को और अधिक बढ़ा सकता है।

आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि इस दुनिया में आप से नफरत करने वाले कितने लोग हैं।

Letsdiskuss


0
0

');