बॉलीवुड में सलमान खान का नाम उन अभिनेताओं में से आता है, जो न केवल अपने अभिनय के लिए मशहूर है बल्कि, वह हर दिन कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंटल करते रहते है कभी अपने लुक को के कर तो कभी अपने इंटरव्यूज को ले कर | आपको बता दें की बॉलीवुड के भाई जान कभी भी एक अभिनेता के तौर पर काम नहीं करना चाहते थे, बल्कि वह हमेशा से एक निर्देशन बनना चाहते थे, इसलिए आज हम आपको सलमान खान के बारें में कुछ ऐसे ही अनसुने तत्यों के बारें में बताएँगे |
Loading image... (courtesy-Stuff)
1- सलमान खान का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ और उनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान ख़ान है।
2- जयादातर लोग यह नहीं जानते की सलमान खान की माँ हिन्दू और उनके पिता मुस्लिम है , और सलमान खान के पिता सलीम खान की दूसरी अपत्नी भी है जो एक क्रिश्चन है।
3- भारत में फटी जीन्स पहनने का ट्रेंड भी सलमान खान द्वारा शुरू किया गया था |
4- साल 2004 में पहली बार सलमान खान को पीपल मैगज़ीन की तरफ से बेस्ट लुकिंग मैन इन दा वर्ल्ड की लिस्ट में सातवा स्थान दिया था |
5- ऐसा बताया जाता है सलमान खान को अलग-अलग प्रकार के साबुन बहुत अच्छे लगते है , वो देखते है की साबुन ज्यादातर प्राकृतिक तत्वो से बना हो, और उनके बाथरूम में अलग - अलग देशों से बना कई तरह के साबुन पाएं जाते है |
6- सलमान खान ज्यादा tech friendly नही है, इसी वजह से उनके पास उनका Gmail अकाउंट भी नही है , वह टेक्नोलॉजी से दूर रहना पसंद करैत है ।
7- सलमान खान के ऊप्पर मुस्लिम संगठन दो बार फतवा जारी कर चुकी है, पहली बार जब सलमान खान का मोम पुतला मैडम तुसार म्यूजियम मे लगाया गया था और दूसरी बार जब उन्होने गणेश चतुर्थी की पूजा की थी।
8- करीना और सलमान ने लगभग - लगभग एकसाथ तीन फिल्मों मे काम किया है। लेकिन क्या आप जानते है की जब सलमान ने फिल्मों मे डेब्यु किया था तो उस समय करीना सिर्फ आठ साल की थी।
9- सलमान खान ने करीना कपूर को एक BMW कार गिफ्ट की थी क्योंकि करीना ने सलमान की फिल्म दबंग-2 के लिए आइटम सॉन्ग करने के कोई पैसे नहीं लिए थे |
10- सलमान खान को फिल्मों में किसिंग सीन करना बिलकुल पसंद नहीं |
11- अब तक आपने सलमान खान के हाथो में उनका फेवरेट ब्रेसलेट तो जरूर देखा होगा लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे की ठीक वैसा ही ब्रेसलेट उनके पिता भी पहनते है क्योंकि वह इसे लकी मानते है |