Occupation | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि नींबू में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसलिए चेहरे पर नींबू लगाने के अनेक फायदे हैं चलिए जानते हैं कि वह फायदे कौन से हैं।
नींबू में मौजूद एसिडिक लेवल के कारण त्वचा पर बनने वाले मुहांसों का कारण बनने वाली इफ़्लामेशन और प्राकृतिक तेल को कम करने में मदद करता है और इसमें मौजूद ए एच ए डेड स्किन की सेल को तोड़ने का काम करता है।
नींबू का अधिक फायदा उठाने के लिए नींबू में शहद के साथ मिलाकर लगाने से इसका दोगुना फायदा होता है जो हमारे स्किन को जल्दी गोरा करने में मदद करता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
नींबू का इस्तेमाल करके त्वचापर मौजूद दाग-धब्बों को हल्का किया जा सकता है l इसके साथ ही त्वचा को निखारा जा सकता है और फेशियल हेयर्स को भी हल्का कर सकते हैंl कई बार नींबू का इस्तेमाल डैंड्रफ और सोरायसिस से राहत दिलाने में भी मददगार देखा गया हैl जिसके लिए इसमें मौजूद AHA काम करता है, जो कि डेड स्किन सेल्स को साफ करता है l नींबू ऑयली स्किन वालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि नींबू में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को निकालते हैं।
नींबू होंठों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होते हैं। अगर किसी के होंठ फट रहे हो या होंठों पर कालेपन की शिकायत है, तो उसको नींबू के रस में चीनी मिलाकर होंठों पर लगाना चाहिए। इससे होंठ मुलायम होते हैं। साथ ही होंठों का कालापन भी दूर होता है।
और पढ़े- दूध में हल्दी और घी डालकर पीने से क्या फायदे होते हैं?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चेहरे पर नींबू लगाने के फायदे
नींबू में मौजूद एचडी तत्व दाग धब्बों को कम करने में सहायक होता है शहर में मौजूद एंटी माइक्रोबॉयल अच्छा भी चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में काफी मददगार होते हैं.।
नींबू में एंटी एक्सीडेंट त्वचा में कॉलेज जान को बढ़ावा देते हैं वही चेहरे पर पढ़ रहे झुरी को काम करते हैं इसके साथ ही शहर स्किन कोमॉइश्चरिसे करता है यह दोनों में के चेहरे को हाइड्रेट रखते हैं और झुरी को होने से रोकते हैं।.
नींबू होंठो के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होते हैं अगर किसी के होंठ फट रहे हो तो या होठों पर कालेपन की शिकायत है तो उसको नींबू के रस में चीनी मिलाकर होठों होठों पर लगाना चाहिए इसमें हॉट मुलायम होते हैं साथ ही होंठो कालापन भी दूर होता है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
नींबू को चेहरे पर लगाने से त्वचा को कई तरह फायदे होते हैं हालांकि यह याद रखना महत्वपूर्ण है नींबू मजबूत एचड़ी तत्व दाग धब्बे को काम करते हैं शहर मौजूद एड़ी माइक्रोबाँयल अच्छा के चेहरे को दाग धब्बे को दूर करने की काफी मददगार होते है किसी भी प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए नींबू के रस के पानी से पतला करने अन्यअवयव जैसे शहर या एलोवेरा को मिलाकर उपयोग करने की सलाह दी जाती है मेरी आंखों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है अगर किसी के होंठ फट रहे हो तो यह होठों पर शिकायत होती है इसमें हांड मूल्यन होते हैं साथ ही होठों को कालापन भी दूर करते हैं कई बार नींबू का इस्तेमाल अधिक फायदे में उठाने के लिए में शहर की मिलकर लगाने से दोगुना फायदा होता है फीलिंग को बढ़ावा देने मैं मदद करता है इस प्रकार त्वचा को स्वास्थ पोषित रखता है
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चेहरे पर नींबू लगाने से हमें कई लाभ मिलता है जैसे कि हमारी स्किन चमकने लगती है सुंदर दिखने लगती है चेहरे पर नींबू लगाने के फायदे नींबू में मौजूद एचडी दवा दाग धब्बों को कम करने में सहायक होता है नींबू का इस्तेमाल करके त्वचा पर मौजूद दागों और धब्बों को आसानी से मिटाया जा सकता है इसके साथ ही त्वचा को निखारा जा सकता है नींबू होठों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है नींबू हमारी पूरी बॉडी के लिए ही फायदेमंद होता है क्योंकि नींबू से ही हमें विटामिन सी प्राप्त होती है जिससे हमारी बॉडी कभी फटती है चिकती नहीं है जिसकी वजह से चमकदार रहते हैं नींबू का अधिक फायदा उठाने के लिए नींबू में शहर के साथ मिलाकर लगाने से इसका दो गुना फायदा होता है जो हमारे स्किन क़ो जल्दी गोरा करने में मदद करता है नींबू का इस्तेमाल हम डैंड्रफ को हटाने के लिए भी करती है जिससे हमारे बाल भी अच्छे रहते हैं
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चेहरे पर नीबू लगाने क़े कई सारे फायदे होते है -
•लड़कियां दाग, धब्बो से परेशान होती है क्योंकि उनके चेहरे का लुक खराब करने मे दाग, धब्बे होते है तों ऐसे यदि वह दाग, धब्बो से छुटकारा पाना चाहती है तों नीबू का इस्तेमाल कर सकती है नीबू को बीच से काटे और नीबू क़े कटे हुए टुकड़े को चेहरे मे 10-15मिनट तक रगड़ना है, उसके बाद साफ पानी से चेहरे को वाश करना उसके बाद आपके चेहरे मे दाग, धब्बे धीरे -धीरे हट जाएंगे,लेकिन यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह करने पर ही आपको पूरी तरह से इसका रिजल्ट मिलेगा।
•जिन लोगो की स्किन ऑयली होती है उनके लिए नीबू बहुत ही फायदेमंद होता है ऑयली स्किन वालो को 1सप्ताह मे 3बार नीबू का इस्तेमाल करना चाहिए। नीबू को काटकर रस निकालकर चेहरे मे 10-15मिनट लगाकर मसाज करने क़े बाद पानी से चेहरे को धो दे इससे आपके चेहरे मे ऑइल होगा कम होने लगेगा।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आपने बहुत लोगों को चेहरे पर नींबू जरूर लगाते देखा होगा पर आज इस पोस्ट में हम आपको चेहरे पर नींबू लगाने के फायदे बताएंगे। नीबू न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ता है बल्कि यह हमारे स्वस्थ त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है नींबू में विटामिन सी सिट्रस एसिड और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह त्वचा की रंगत को सुधारने दाग धब्बों को कम करने और त्वचा को जीवंत करने में मदद करता है। चेहरे में नींबू लगाने से चेहरा चमकदार और सुंदर बनता है। नींबू एक प्राकृतिक स्किन ब्राइटनर होता है इसमें जो सिट्रस एसिड मौजूद होता है वे मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करता है। और नई कोशिकाओं के विकास में भी मदद करता है। इससे त्वचा में निखार आता है। नींबू में जीवाणु रोधी और एंटीफंगल का गुण पाया जाता है जो खील मुंहासे को कम करने में मदद करता है।
0 टिप्पणी