सर्दियों में अदरक वाली चाय पीने से क्या ...

image

| Updated on October 26, 2023 | Health-beauty

सर्दियों में अदरक वाली चाय पीने से क्या फायदे मिलते हैं।

6 Answers
387 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 24, 2022

आइए जानते हैं कि यदि आप सर्दी के मौसम में अदरक वाली चाय का सेवन करते हैं तो आपके स्वास्थ्य को कौन-कौन से लाभ मिलते हैं।

सर्दी के मौसम में अदरक वाली चाय पीने से ब्लड सरकुलेशन बढ़ाने में मदद मिलती है।

सिर में होने वाले दर्द की समस्या से राहत मिलती है

इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती है।

अदरक वाली चाय के सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में सहायता मिलती है.।

अदरक वाली चाय पीने से सर्दी और जुकाम की समस्या से छुटकारा मिलता है। अदरक वाली चाय के सेवन के अनेक फायदे हैं।Loading image...

2 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on September 24, 2022

सर्दियों मे अदरक वाली चाय पीने से कई सारे फायदे होते है -

• सर्दियों के मौसम मे अदरक वाली चाय पीने से सर्दी, जुकाम नहीं होती है, इम्मूनियटी मजबूत होती है।

•सर्दी के मौसम मे अक्सर ठंड लग जाने के कारण अचानक से सर दर्द होने लगता है, तो ऐसे मे अदरक वाली कड़क चाय बना कर पीने से सर दर्द ठीक हो जाता है।

•सर्दी का मौसम आते ही मौसम मे बदलाव होने के कारण बुजुर्गो के पैरो, घुटने दर्द होने पर अदरक वाली चाय बना कर दे जिससे उनके घुटनो, पैरो का दर्द ठीक हो जाता है।Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 24, 2022

  1. सबसे पहले तो अदरक वाली चाय पीने से सर्दी खांसी ठीक हो जाती है। अगर आप रोजाना अदरक वाली चाय का सेवन करते हैं तो हाइपरटेंशन जैसी- समस्या भी कम हो जाती है।
  2. रोजाना अदरक वाली चाय पीने से आपका ब्लड फ्लो हमेशा अच्छा रहता है।
  3. अदरक वाली चाय पीने से मोटापा नहीं होता है।
  4. अदरक वाली चाय का सेवन करने से हमारी पाचन क्रिया अच्छी रहती है।Loading image...

और पढ़े- अदरक वाली चाय पीने के क्या-क्या नुकसान होते हैं?

2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on September 25, 2023

सर्दियों में अदरक वाली चाय पीने के कई सारे फायदे होते हैं

सर्दियों के मौसम में अकसर ठंड लग जाने के कारण अचानक से सर दर्द होने लगता है तो ऐसे में अदरक वाली कड़क चाय बनाकर पीने सिर दर्द ठीक हो जाता है।

अदरक वाली चाय के सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में सहायता मिलती है।

रोजाना अदरक वाली चाय पीने से आपका ब्लड फ्लो हमेशा अच्छा रहता है।

अदरक वाली चाय पीने से सर्दी और जुकाम की समस्या से छुटकारा मिलता है अदरक वाली चाय के सेवन से अनेक फायदे होते हैं।

अदरक की चाय डाइजेशन को ठीक करता है।

सर्दियों के मौसम में अगर आपको बार-बार मूत्र जाने की समस्या है तो दिन में दो बार अदरक की चाय पीने से इसमें आराम मिल सकता है।

अदरक की चाय किडनी संबंधी समस्याओं को बचाने में हेल्पफुल है।Loading image...

2 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on October 22, 2023

सर्दियों मे अदरक वाली चाय पिने के कई फायदे होते है -

अदरक में कई सारे विटामिन पाये जाते हैं जैसे कि विटामिन-ए,विटामिन-ई,विटामिन-डी आदि।
इसके अलावा अदरक न्यूट्रिऐंट्स से भरपूर होता है जैसे कि मैग्निशियम,कैल्शिम, जिंक और आयरन आदि।

जिन लोगो को सर्दियों के अक्सर सिर दर्द की समस्या बनी रहती है, उन्हें अदरक वाली चाय जरूर पिना चाहिए, अदरक वाली चाय पिने से सिर दर्द मे काफ़ी हद तक राहत मिलती है।

सर्दियों मौसम मे अक्सर लेडीजो को बार -बार यूरिन जाने की समस्या होती है, ऐसे मे यदि वह एक कप अदरक वाली चाय बनाकर पी लेती है तो उनके शरीर मे गरमाहट आ जाएगी और बार -बार यूरिन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अदरक की तासीर गर्म होती है।

अदरक वाली चाय पीने से डायजेशन मजबूत बनता है, जिससे पेट में भारीपन और पेट फूलने जैसी समस्याए नियंत्रित रहती है।Loading image...

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on October 26, 2023

हां यह बात तो बिल्कुल सही है कि सर्दियां शुरू होते ही लोगों को घरों में अदरक वाली चाय बनने लगती है, इसकी मुख्य वजह यह है कि सर्दियों में अदरक वाली चाय पीने का स्वाद ही कुछ अलग होता है लोग केवल स्वाद के लिए ही नहीं बल्कि अदरक वाली चाय का सेवन खुद को सर्दी जुकाम से बचने के लिए भी करते हैं तो चलिए जानते हैं कि सर्दी में अदरक वाली चाय पीने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।

सर्दी में अदरक वाली चाय पीने के फायदे:-

अदरक का तासीर गर्म होता है यही वजह है कि जिन लड़कियों को सर्दी में बार-बार पेशाब करने की दिक्कत होती है उन्हें अदरक वाली चाय पीना चाहिए इससे आपका शरीर गर्म रहेगा और आपको बार-बार पेशाब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सर्दी की वजह से अक्सर लोगों के सर में दर्द बना रहता है इसलिए इस दर्द से राहत पाने के लिए अदरक वाली चाय का सेवन करना चाहिए।

Loading image...

2 Comments