बैगन खाने के फायदे
- वज़न घटाने में मददगार -
बैगन की खास बात है की इसमें फाइबर पाया जाता है , इसे खाने से पेट देर तक भरा रहता है | इसलिए अगर सही तरीके से बैगन की सब्जी को अपने दिन के खाने में शामिल किया जाएँ तो यह वज़न घटाने में बहुत फायदेमंद साबित होता है | आमतौर पर लोग डाइटिंग करते है , जिससे शरीर में कमज़ोरी आ जाती है ऐसी परिस्थति में बैगन खाना चाहिए |
- पाचन में मदद करता है -
बैगन में डिएटरी फाइबर होने के कारण यह पाचन शक्ति में भी मदद करता है, और आंत से चिपकी हुई सभी गंदगी को दूर कर देता है | वैसे भी फाइबरयुक्त आहार से पेट दर्द और कब्ज़ जैसी समस्याओं में भी राहत मिलती है |
- हड्डियों को मज़बूत करता है -
बैगन में फाइबर के साथ-साथ आयरन और कैल्सियम भी पाया जाता है, इसलिए बैगन खाने से हड्डियां मज़बूत होती है और शरीर की कमज़ोरी दूर होती है | बैगन में फिनॉलिक एसिड पाया जाता है जो हड्डियों को मज़बूत करने में मदद करता है |
Loading image... (Courtesy : amazon.in )