सोते समय पैरो के बीच तकिया रखकर सोने से कई सारे फायदे होते है -
•जिन व्यक्तियों के पैरो मे सूजन आ जाता है और सूजन के कारण पैरो मे दर्द रहता है तो ऐसे मे उन व्यक्तियों क़ो अपने पैरो के बीच मे तकिया रखकर सोने उनके पैरो का सूजन, दर्द कम हो जाता है।
•जिन व्यक्तियों का ब्लड सरकुलेशन सही ढंग से नहीं हो पाता है जिसके कारण उनके तलवे मे जलन और दर्द होने लगता है तो ऐसे मे उन व्यक्तियों क़ो अपने पैर के बीच तकिया दबाकर सोना चाहिए इससे ब्लड सरकुलेशन सही से होता है।



