Fashion Designer... | पोस्ट किया
रोजाना आने वाले टीवी सीरियल सभी की मां को बहुत पसंद आते हैं | यह सीरियल बड़े ही रोमांचक होते हैं | कई ऐसे सीरियल हैं जो जिनमें अभिनेता और अभिनेत्री की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लगती है | ऐसी ही कई सारी जोड़ियां है जिनके बारें में आपको बताते हैं |
और पढ़े- कौन से छोटे पर्दे की स्टार जोड़ी शादी के 8 साल बाद तलाक ले रही हैं ?
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
छोटे पर्दे की सबसे बेस्ट जोड़ी मोहनीष बहल और कृतिका कामरा की है जो सीरियल 'कुछ तो लोग कहेंगे'में मोहनीष बहल और कृतिका कामरा की जोड़ी को दर्शकों क़ो काफ़ी पसंद आयी है,इस सीरियल में कपल्स के बीच उम्र का काफ़ी अंतर दिखाया है जिसके चलते यह शो काफी चर्चा का विषय बन चूका है,साथ ही मोहनीश बहल और कृतिका कामरा इस सीरियल के कारण बहुत मशहूर हुये है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
छोटे पर्दे में ऐसी कई जोड़ियां है जो लोगों को अधिक पसंद है आज हम आपको छोटे पर्दे की कुछ ऐसे जोड़ियों के नाम बताएंगे जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो चलिए देरी किस बात की अब हम इस पर चर्चा करते हैं।
(1) गीत हुई सबसे पराई
(2) दीया और बाती हम
(3) एक हजारों में मेरी बहना
(4) मधुबाला
(5) प्यार का दर्द है मीठा मीठा
(6) ये रिश्ता क्या कहलाता है
(7) मेरी आशिकी तुमसे ही
(8) कहीं तो होगा
(9) साथ निभाना साथिया
(10) पिया रंगरेज
इस प्रकार हमने आपको छोटे पर्दे की सबसे बेस्ट जोड़ी के नाम बता दिए है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको छोटे पर्दे के सबसे बेस्ट जोड़ियों कौन- कौन सी है, बताएंगे -
आप टीवी सीरियल के जाने माने तो यह रिश्ता क्या कहलाता है को जानते ही होंगे इस सीरियल में अक्षरा और कार्तिक की जोड़ी की नंबर एक की है।
टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में गोपी और जिगर की जोड़ी नंबर वन है। टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दून में खुशी और अरनव की जोड़ी भी नंबर वन की है। टीवी सीरियल दीया और बाती हम में संध्या और सूरज की जोड़ी भी नंबर वन की है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
छोटे पर्दे की सबसे बेस्ट जोड़ी सीरियल पवित्र रिश्ता मे सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी को दर्शकों क़ो बहुत ज्यादा पसंद आयी है, खास बात यह है कि सुशांत राजपूत और अंकिता दोनों साथ काम करते हुए इन दोनों को एक -दूसरे से प्यार हो जाता है और सुशांत अंकिता को डेट कर थे और सुशांत क़ो अपना करियर बनाना था और अंकिता उनसे शादी करना चाहती थी, लेकिन सुशांत इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहते थे इन्ही कारणों से दोनों का ब्रेकअप हो गया।
0 टिप्पणी