Blogger | पोस्ट किया
सरकारी नौकरी पाना आजकल हर किसी का ख्वाब होता है। जो भी सरकारी नौकरी पाना चाहते है उनके लिए एक ख़ास इम्तहान होता है जिस में उन्हें अव्वल नंबर हांसिल करना पड़ा है। यह एग्जाम अलग अलग विभाग की और से लिया जाता है। वैसे हाल के दौर में सरकार के अलग अलग विभागों में काफी जगह रिक्त है और भर्तियां भी आ रही है। पर जो भी उम्मीदवार इन एग्जाम को पास करते है उन्हें फ़ौरन नौकरी में लिया नहीं जाता। काफी बार तो एग्जाम पास करने के बाद इतना टाइम लगता है की उम्मीदवार की आयु बढ़ जाती है।
सौजन्य: करियर पावर
0 टिप्पणी