सरकारी नौकरी पाना आजकल हर किसी का ख्वाब होता है। जो भी सरकारी नौकरी पाना चाहते है उनके लिए एक ख़ास इम्तहान होता है जिस में उन्हें अव्वल नंबर हांसिल करना पड़ा है। यह एग्जाम अलग अलग विभाग की और से लिया जाता है। वैसे हाल के दौर में सरकार के अलग अलग विभागों में काफी जगह रिक्त है और भर्तियां भी आ रही है। पर जो भी उम्मीदवार इन एग्जाम को पास करते है उन्हें फ़ौरन नौकरी में लिया नहीं जाता। काफी बार तो एग्जाम पास करने के बाद इतना टाइम लगता है की उम्मीदवार की आयु बढ़ जाती है।
Loading image... सौजन्य: करियर पावर
जरूरी यह नहीं की भर्ती आये और एग्जाम ली जाए, जरूरी यह है की किसी को नौकरी मिले। वैसे देखा जाए तो काफी वेकन्सी पिछले कुछ सालो में भरी गई है पर जिन्होंने यह एग्जाम पास किये है उनके मुकालबे भर्ती कम हो रही है। प्रोसेस के हिसाब से देखा जाये तो यह एक अच्छी बात है पर जब तक नौकरी मिलती नहीं तब तक उसे सही करार नहीं दिया जा सकता। अगले कुछ सालो में जिन्होंने एग्जाम पास किये है उन्हें अपॉइंटमेंट भी मिल जायेगी तो इस हिसाब से हालात अच्छे कहे जा सकते है।