जिन राशियों में शनि का प्रकोप है उनके लिए इस मंत्र का जाप करना शुभ और सही होगा |

सूर्य पुत्रो दीर्घ देहो विशालाक्ष: शिव प्रिय:।
मंदाचाराह प्रसन्नात्मा पीड़ां दहतु में शनि:।।
1 . इस मंत्र का जाप आपके जीवन में शनि के प्रभाव को कम करता है | साथ ही हनुमान जी की आराधना करने से भी आपको अच्छा फल मिलेगा | हर मंगलवार और शनि वार को सुंदरकांड का पाठ करें|
2 . पीपल के पेड़ की पूजा करना, सरसों के तेल का दिया लगाना चाहिए|
3 . शमी के पेड़ का पूजन भी आपको शनि देव के प्रकोप से बचा सकता है|
4 . शनिवार के दिन शनि देव के पूजन के लिए नीले रंग के फूल का प्रयोग करें|