Others

ऐसी कौन सी चीज़े है जो सिर्फ इज़राइल मे...

| Updated on March 26, 2019 | others

ऐसी कौन सी चीज़े है जो सिर्फ इज़राइल में पायी जाती हैं?

1 Answers
623 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on March 26, 2019

दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक देश इज़राइल को माना जाता है,यह एक ऐसा देश है जिसकी हर बात पूरी दुनिया से अलग है , आपको बता दें की जितने लोग पूरे बैंगलोर में रहते है उतनी कुल आबादी पूरे इज़रायल की है , इज़रायल में केवल 85 लाख लोग रहते है | आज मैं आपको इज़रायल के उन तथ्यों क बारें में बताउंगी जो केवल इज़रायल में पायी जाती है |


Loading image...

(courtesy-AIPAC)

1- इजराइल एक ऐसा देश है जहाँ पर हर घर से एक व्यक्ति को सेना में शामिल होना अनिवार्य है फिर चाहे वो लड़की हो या लड़का |


2- इजराइल दुनिया का एकमात्र देश है जिसके पास Anti Ballistic Missile Defense system है , और इज़रायल का अपना डिफेन्स सिस्टम है और वह अपने सॅटॅलाइट को किसी भी देश के साथ नहीं बाटते है |


3- इज़रायल की कट्टरवादी सोच के कारण कई मुस्लिम देश इसके दुश्मन है जिसकी वजह से इजराइल अब तक 7 बड़े युद्ध लड़ चुका है और हर बार इज़रायल हर युद्ध जीता है |


4- इज़रायल में 90 फ़ीसदी आबादी Solar Energy का प्रयोग करती है |


5- इज़रायल के नोटों में आज भी ब्रेल लिपि का इस्तेमाल किया जाता है |


6- आपको यह बात मालुम नहीं होगी की दुनिया का सबसे पहला एंटी वायरस इज़रायल ने बनाया था |


7- कृषि उत्पादन के लिए इज़रायल बहुत सुलझा हुआ देश माना जाता है और पिछले 25 सालो में यहाँ कृषि उत्पादन में 7 गुणा बढ़ोतरी हुई है |

8- पूरी दुनिया का कुत्तो का सबसे बड़ा कब्रिस्तान इज़रायल द्वारा खोजा गया था |


9- हुपू नामक चिड़िया इज़रायल का राष्ट्रीय पक्षी माना जाता है |


10- पाकिस्तानी पासपोर्ट में साफ़ साफ़ लिखा होता है यह पासपोर्ट इज़रायल के अलावा किसी भी देश के लिए मान्य है , जिससे यह बात साफ़ पता चलती है कि इज़रायल और पाकिस्तान कड़े कट्टर दुश्मन है |


0 Comments