हंसराज हंस के टॉप-5 गाने कौन से हैं ?

A

| Updated on November 29, 2022 | Entertainment

हंसराज हंस के टॉप-5 गाने कौन से हैं ?

2 Answers
823 views
K

@komalverma6596 | Posted on April 24, 2019

हंसराज हंस के टॉप -5 गाने जिसको पूरा देश पसंद करता है ।

Loading image... (Courtesy : The Samikhsya )

- विशाखी एलबम ,1992 में रिलीज
गीत - नीत खैर मंगा


- द नाइट एल्बम , 2004 में रिलीज़
गीत - दिल चोरी साड्डा हो गया


- एलबम लाल गरारा ,1996 में रिलीज़
गीत :- लाल गरारा


- एल्बम चोरनी , 2000 में रिलीज़
गीत - ये जो सिल्ली-सिल्ली


- एल्बम चोरनी , 2000 में रिलीज़
अक्खां-अक्खां विच कुछ



0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 28, 2022

हंसराज हंस का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जो कि एक बहुत ही मशहूर सिंगर है लोग आज भी इनके गानों के दीवाने हैं आज हम आपको हंसराज हंस के टॉप 5 गानों के नाम बताएंगे जिन्हें आपको एक बार अवश्य सुनना चाहिए।

हंसराज हंस का सबसे पॉपुलर सॉन्ग है ये जो सिलि सिलि औंदीये हवा यह गाना हंसराज हंस का सबसे बेस्ट सॉन्ग में से एक है।

इसके बाद आता है दूसरे नंबर पर दिल चोरी साड्डा हो गया।

तीसरे नंबर पर आता है लाल गरारा

चौथे नंबर पर आता है नित खैर मंगा। इस प्रकार ऐसे बहुत से राज हंस राज के पॉपुलर सॉन्ग है।Loading image...

0 Comments