वो कौन सी 5 आदतें है जो हमारे जीवन को बेहतर बना सकती है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


वो कौन सी 5 आदतें है जो हमारे जीवन को बेहतर बना सकती है ?


7
0




Content Writer | पोस्ट किया


आप अपने भविष्य में क्या बनेंगे ये आपकी आदते निर्धारित करती है,और आपकी आदते आपकी दिनचर्या निर्धारित करती है | आप अपनी दिनचर्या को बदल कर अपने आपको बेहतर बना सकते है | आप कुछ आदते जानना चाहते है जिससे आप अपने जीवन को बेहतर बना सके |


तो आइये आपको कुछ अच्छी आदते बताते है,जो आपको और आपके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगी -

 

1 समय पर काम करे :-

सर्व प्रथम आप अपनी दिनचर्या को समय पर करे | आप सुबह सही समय पर जागे और रात को समय पर सोये | हमारा सोना और जागना हमारी दिनचर्या को बेहतर बनाने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है | अगर आप working है तो आपको ये जरुरी है कि आप बेहतर नींद ले,क्योकि working वाले लोग अक्सर थके होते है,और उनकी नींद पूरी न हो तो उनके काम पर असर होता है |

 

2 अच्छे और भरोसेमंद लोगो से दोस्ती :-

आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए सबसे जरुरी होता है ,कि आपके आसपास के लोग कैसे है,आपके दोस्त कैसे है | अच्छे और भरोसेमंद लोगो से दोस्ती करें | अगर आपके दोस्त अच्छे और भरोसेमंद है तो आप अपना जीवन बेहतर बना सकते है | अच्छे दोस्त आपके जीवन की सबसे बड़ी कमाई है |

 

3 खुश रहे :-

वर्तमान समय में लोग बस पैसा कमाने की होड़ में लगे है,और इतना व्यस्त है कि उनको खुश रहने तक का समय नहीं | जीवन को बेहतर बनाने के लिए आपको जरुरी है कि आप खुश रहे क्योकि जब आप खुश रहेंगे तो ही आप अपने परिवार को खुश रख सकते है | आपके परिवार कि ख़ुशी और आपकी ख़ुशी आपके जीवन को बेहतर बनाने का आसान तरीका है |

 

4  कुछ पढ़े :-

आप अपनी दिनचर्या में कितना ही व्यस्त क्यों न रहे,परन्तु पूरे दिन भर में आप किसी motivational book का एक अध्याय जरूर पढ़े | ज्यादा समय न भी मिले तो भी थोड़ा सा समय निकल कर कोई अच्छी book जरूर पढ़े रोज रात को सोने से पहले | अगर आप इसको अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेंगे तो आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते है |

 

5 अनुशाशन :-

सबसे महत्वपूर्ण तरीका है कि आप अपने जीवन में अनुशाशन का पालन करें | अपनी रोजाना कि दिनचर्या को अनुशाशित रूप से चलाए ,ये आदत आपके जीवन को बेहतर बना सकती है | जब आप खुद अनुशाशन में रहेंगे तभी आपके आस-पास अनुशासन का माहौल रहेगा जिससे आप अपने जीवन में हमेशा कुछ बेहतर कर सकेंगे |


Letsdiskuss


2
0

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया


मुझे आपका उत्तर अच्छा लगा और मैं इसमें और कुछ जोड़ना कहता हूँ जैसे
1 . सुबह जल्दी उठे और थोड़ा योग या व्यायाम करे ।
2 . सुबह का नाश्ता जल्दी करे सुबह 8 से 9 के बीच में ।
3 . सबसे अच्छे से मिले और सबको सम्मान दे ।
4 . कुछ भी बोलने से पहले मंथन करना व उतना ही बोलना जितना आवश्यक हो।
5 . हमेशा बचत करे और अगर आप ऐसा करते है तो इससे आपके फाइनेंसियल जीवन में भी बदलाव आएगा । 

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


आइए दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि  हमारे अंदर वह कौन सी 5 आदत  होनी चाहिए जो हमारे जीवन को बेहतर बना सकती है।

1. हमें अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठना चाहिए और माता पिता के चरण को स्पर्श करना चाहिए.।

2. हमें अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमें अपने पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए  और अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए.।

3. कुछ भी  काम करने से  पहले घर में अपने बड़े सदस्यों से राय अवश्य लेनी चाहिए.।

4. बेहतर बनने के लिए हमें हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए और किसी की गरीबी का मजाक कभी नहीं उड़ाना चाहिए।

5. अपने जीवन में खुश रहना है तो अनुशासन का पालन करना चाहिए और बीती हुई बातों को भूल कर आने वाले अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.।Letsdiskuss


1
0

Occupation | पोस्ट किया


•आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए सुबह उठते ही सबसे पहले अपने माता -पिता के पैर छूने की आदत डाले।


•उसके बाद अपनी बॉडी को फिट रखने के लिये रोजाना सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाये।

 

•आप अपने जीवन मे कुछ बनना चाहते है, तो पढ़ाई पर फोकस ज्यादा करे तभी आप अपने जीवन मे कुछ बेहतर कर पाएंगे।


•आप अपने जीवन मे कुछ करना चाहते है, तो बड़ो के पास जैसे -माता -पिता, दादा -दादी के पास बैठे और उनसे राय ले तभी आप अपने जीवन मे कुछ अच्छा कर पाएंगे।


•आप अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते है तो आपके जीवन जो बीत गया है उससे बाहर निकलने के लिए परिवार वालो के साथ बैठ कर खाना खाये समय व्यतीत करे।Letsdiskuss

 


1
0

Picture of the author