Entertainment / Lifestyle

बाली को कौन सा वरदान प्राप्त था।

image

| Updated on September 19, 2022 | entertainment

बाली को कौन सा वरदान प्राप्त था।

2 Answers
497 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 17, 2022

बाली एक ऐसा योद्धा था जो रणभूमि में जाते ही अपने दुश्मनों को हरा देता था। पुराण ग्रंथ के अनुसार ऐसा माना जाता है कि उसके पिता इन्द्र द्वारा बाली को एक ऐसा स्वर्ण हार प्राप्त हुआ जिसको ब्रह्मा ने मंत्रयुक्त करके यह वरदान दिया था कि जब भी बाली इसको पहन कर रणभूमि में जाएगा तब उसके दुश्मन की आधी शक्ति बाली की हो जाएगी। बाली एक बहुत ही शक्तिशाली योद्धा था। जिसमें हजार हाथियों का बल होता था।Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 18, 2022

सवाल है कि बाली को कौन सा वरदान प्राप्त था तो चलिए जानते हैं कि आखिर बाली को कौन सा वरदान प्राप्त हुआ था। जैसा कि पुराणों में बताया गया है कि बाली इंद्र देव के पुत्र थे तथा बताया जाता है कि बाली को इंद्रदेव के द्वारा एक सोने का हार प्राप्त हुआ था जिस हार को ब्रह्माजी ने मंत्र मुक्त कर के यह वरदान दिया था कि जब भी इस हार को रणभूमि में पहन कर उतरेगा तो दुश्मन की आधी शक्ति छीण हो जाएगी और बाली को प्राप्त हो जाएगी। इसलिए बाली अमर था बाली को कोई भी नहीं मार सकता था।Loading image...

1 Comments