बाली को कौन सा वरदान प्राप्त था। - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aanchal Singh

| पोस्ट किया |


बाली को कौन सा वरदान प्राप्त था।


10
0




| पोस्ट किया


सवाल है कि बाली को कौन सा वरदान प्राप्त था तो चलिए जानते हैं कि आखिर बाली को कौन सा वरदान प्राप्त हुआ था। जैसा कि पुराणों में बताया गया है कि बाली इंद्र देव के पुत्र थे तथा बताया जाता है कि बाली को इंद्रदेव के द्वारा एक सोने का हार प्राप्त हुआ था जिस हार को ब्रह्माजी ने मंत्र मुक्त कर के यह वरदान दिया था कि जब भी इस हार को रणभूमि में पहन कर उतरेगा तो दुश्मन की आधी शक्ति छीण हो जाएगी और बाली को प्राप्त हो जाएगी। इसलिए बाली अमर था बाली को कोई भी नहीं मार सकता था।Letsdiskuss


4
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


बाली एक ऐसा योद्धा था जो रणभूमि में जाते ही अपने दुश्मनों को हरा देता था। पुराण ग्रंथ के अनुसार ऐसा माना जाता है कि उसके पिता इन्द्र द्वारा बाली को एक ऐसा स्वर्ण हार प्राप्त हुआ जिसको ब्रह्मा ने मंत्रयुक्त करके यह वरदान दिया था कि जब भी बाली इसको पहन कर रणभूमि में जाएगा तब उसके दुश्मन की आधी शक्ति बाली की हो जाएगी। बाली एक बहुत ही शक्तिशाली योद्धा था। जिसमें हजार हाथियों का बल होता था।Letsdiskuss


4
0

');