| Updated on April 26, 2023 | Health-beauty
गर्मियों में बासी खाना खाने से शरीर में क्या नुक्सान हो सकते हैं ?
@trrishnabhattacharya6847 | Posted on May 2, 2019
डॉक्टर्स का कहना है कि गर्मी के मौसम बासी खाना नहीं खाना चाहिए नहीं तो आपको कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए जानते हैं कि यदि आप गर्मी में बासी खाने का सेवन कर लेते हैं तो कौन-कौन सी दिक्कतें आ सकती हैं, फ़ूड पोइज़निंग गर्मी के मौसम में अधिक देखने को मिलता है इसका मुख्य कारण यह है कि गर्मी में तापमान अधिक होने के कारण भोजन में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और ऐसे में बासी खाना खाने से पेट में दर्द होने लगता है, उल्टी आने लगती है इस तरह कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसके अलावा बासी खाना खाने से डायरिया का सामना करना पड़ सकता है।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on April 25, 2023
गर्मियों के मौसम मे बासी खाना बच जाता है तो बासी खाने से शरीर मे कई नुकसान हो सकते है जैसे कि बासी खाना खाने से आपको पेट के कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है। दरअसल,खाना बासी हो जाने के कारण खाने मे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो हाइड्रोकार्बन और कैंसर जैसी घातक बीमारी पैदा करते हैं।
गर्मियों के मौसम मे बासी खाना खाने से पेट मे दर्द, एसिडीटी जैसी समस्याए हो सकती है, इसलिए जितना हो सके उतना बासी खाना खाने से बचे।
Loading image...