Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


गर्मियों में बासी खाना खाने से शरीर में क्या नुक्सान हो सकते हैं ?


4
0




Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया


आजकल के भाग दौड़ में सब जिस प्रकार से व्यस्त है उन्हें अपने खाने पीने और रहन सहन का कोई ख्याल नहीं रहता | एक तरह से हम कह सकते है हमारी शहर कि भागदौड़ भरी लाइफ ने सभी कामो का मध्यनज़र रखते हुए बिजी लाइफस्टाइल के चलते आजकल लोग बासी खाना खाने लगे हैं। मगर गर्मियों में खान-पान को लेकर सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। क्योंकि बासी खाने में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे कई बीमारियां का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा बासी भोजन में पोषक तत्व और न्यूट्रीएंट्स ताजे भोजन के मुकाबले काफी कम हो जाते हैं।
Letsdiskuss (courtesy-acchitips)


बासी खाना खाने के नुकसान

- कैंसर का खतरा
बासी भोजन करना आपको पेट के कैंसर का शि‍कार भी बना सकता है। दरअसल, भोजन के बासी हो जाने पर उसमें ऐसे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो हाइड्रोकार्बन और कैंसर का खतरा पैदा करते हैं। इसलिए यह खतरनाक है |
- हल्का बुखार होना
बासी खाने से आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता है, जिससे हल्का - हल्का बुखार चढ़ जाता हैं।

- पेट में दर्द -
बासी खाना खाने से पेट में गैस, एसिडिटी और दर्द शुरू हो सकता है। अगर आप बहुत ज्यादा फ्रिज में रखा हुआ भोजन खाते हैं तो आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती है।

- फूड पॉइजनिंग -
अक्सर बासी खाने से फ़ूड पोइसिनिंग जैसी गंभीर बीमारी पैदा होती है |


2
0

| पोस्ट किया


डॉक्टर्स का कहना है कि गर्मी के मौसम बासी खाना नहीं खाना चाहिए नहीं तो आपको कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है तो चलिए जानते हैं कि यदि आप गर्मी में बासी खाने का सेवन कर लेते हैं तो कौन-कौन सी दिक्कतें आ सकती हैं, फ़ूड पोइज़निंग गर्मी के मौसम में अधिक देखने को मिलता है इसका मुख्य कारण यह है कि गर्मी में तापमान अधिक होने के कारण भोजन में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और ऐसे में बासी खाना खाने से पेट में दर्द होने लगता है, उल्टी आने लगती है इस तरह कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसके अलावा बासी खाना खाने से डायरिया का सामना करना पड़ सकता है।Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


गर्मियों में बासी भोजन करने के कुछ इस तरह नुकसान होते हैं जैसे - अगर कोई व्यक्ति गर्मियों के दिन में बासी भोजन करता है तो उसे पेट संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे - गैस बनना,उल्टी होना, खाना ना पचना, पेट में दर्द उत्पन्न होना आदि। गर्मियों के सीजन में बासी खाना खाने से आपको फूड प्वाइजनिंग का खतरा भी हो सकता है। इसीलिए हमें बासी खाने को नहीं खाना चाहिए।Letsdiskuss


2
0

Occupation | पोस्ट किया


गर्मियों के मौसम मे बासी खाना बच जाता है तो बासी खाने से शरीर मे कई नुकसान हो सकते है जैसे कि बासी खाना खाने से आपको पेट के कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है। दरअसल,खाना बासी हो जाने के कारण खाने मे बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो हाइड्रोकार्बन और कैंसर जैसी घातक बीमारी पैदा करते हैं।


गर्मियों के मौसम मे बासी खाना खाने से पेट मे दर्द, एसिडीटी जैसी समस्याए हो सकती है, इसलिए जितना हो सके उतना बासी खाना खाने से बचे।

Letsdiskuss


2
0

');