Current Topics

राहुल गाँधी के इस्तीफे के फैसले पर शीला ...

S

| Updated on May 29, 2019 | news-current-topics

राहुल गाँधी के इस्तीफे के फैसले पर शीला दीक्षित और शशि थरूर ने क्या कहा?

2 Answers
1,010 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on May 29, 2019

राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर दोनों नेताओं की राय एक जैसी ही है| कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस को संकट की स्थिति से बाहर निकालने के लिए राहुल गांधी सर्वाधिक उपयुक्त व्यक्ति हैं| इससे पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर अड़े हुए हैं| थरूर ने कहा राहुल गांधी ने जिम्मेदारियां लेने की अपनी प्रवृत्ति से सभी को प्रभावित किया है| उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफे के लिए इस तरह गंभीर होना दर्शाता है कि वे इस हार को अपने ऊपर ले रहे हैं|

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा हैं कि राहुल गांधी अपना इस्तीफ़ा वापस लें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के परिणाम से निराश होने की ज़रूरत नहीं है|



0 Comments
K

@kandarpdave1975 | Posted on May 29, 2019

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस ने अपनी हार का स्वीकार किया है और राहुल गाँधी ने इस हार को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पार्टी के प्रमुख पद से इस्तीफा देने की बात कही है। इस पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओ ने काफी आपत्ति जताई है क्यूंकि यह वक्त अभी पक्ष को और मजबूत करने का है। इस वक्त राहुल गाँधी का इस्तीफा कांग्रेस को और पीछे धकेल सकता है।
Article image सौजन्य: जागरण

कांग्रेस से शीला दीक्षित ने बताया की राहुल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और एक हार से उन्हें इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है। कांग्रेस के बड़े नेता राहुल को अभी समझाने में लगे हुए है क्यूंकि उन के इस्तीफे के चलते प्रदेश प्रमुखों ने भी अपनी जिम्मेदारी मानते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है। इस के चलते पार्टी का पूरा प्रबंधन टूट सकता है और सत्ताधारी पक्ष के लोग तो यही चाहते है।
शशी थरूर ने एक निवेदन में बताया की अभी कांग्रेस को वापिस खड़ा होने की जरुरत है और यह कार्य के लिए सबसे योग्य नेता राहुल ही है तो उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। उधर साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत और एम् के स्टालिन ने भी उनसे इस्तीफा न देने के लिए अनुरोध किया है। आरजेडी के नेता लालू प्रसाद ने तो यहाँ तक कहा की अगर कोई और प्रमुख बनेगा कांग्रेस का तो मोदी-शाह की जोड़ी उसे कठपुतली प्रमुख बताएगी और राहुल को ऐसा मौका नहीं देना चाहिए।


0 Comments