लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस ने अपनी हार का स्वीकार किया है और राहुल गाँधी ने इस हार को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पार्टी के प्रमुख पद से इस्तीफा देने की बात कही है। इस पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओ ने काफी आपत्ति जताई है क्यूंकि यह वक्त अभी पक्ष को और मजबूत करने का है। इस वक्त राहुल गाँधी का इस्तीफा कांग्रेस को और पीछे धकेल सकता है।

सौजन्य: जागरण
कांग्रेस से शीला दीक्षित ने बताया की राहुल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और एक हार से उन्हें इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है। कांग्रेस के बड़े नेता राहुल को अभी समझाने में लगे हुए है क्यूंकि उन के इस्तीफे के चलते प्रदेश प्रमुखों ने भी अपनी जिम्मेदारी मानते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है। इस के चलते पार्टी का पूरा प्रबंधन टूट सकता है और सत्ताधारी पक्ष के लोग तो यही चाहते है।
शशी थरूर ने एक निवेदन में बताया की अभी कांग्रेस को वापिस खड़ा होने की जरुरत है और यह कार्य के लिए सबसे योग्य नेता राहुल ही है तो उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। उधर साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत और एम् के स्टालिन ने भी उनसे इस्तीफा न देने के लिए अनुरोध किया है। आरजेडी के नेता लालू प्रसाद ने तो यहाँ तक कहा की अगर कोई और प्रमुख बनेगा कांग्रेस का तो मोदी-शाह की जोड़ी उसे कठपुतली प्रमुख बताएगी और राहुल को ऐसा मौका नहीं देना चाहिए।