Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


गोवा घूमने जाने से पहले क्या बातें जानना जरुरी है?


0
0




Media specialist | पोस्ट किया


अगर इन गर्मियों की छुट्टियों में आप भी गोवा जाने की तैयारी कर रहे है तो गोवा के beaches का लुफ्त उठाने से पहले एक बार गोवा के बारें में यह सभी बातें जान लेना आपके लिए बहुत जरुरी है | गोवा अपने मनमोहक समुद्र तटों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. चमकती रेत, आसमान छूते नारियल के पेड़, बड़ी-बड़ी समुद्री लहरें और शानदार सी-फूड यूँ समझ लीजिये गोवा किसी जन्नत से कम नहीं है , जहाँ से आपका जाने का मन ही नहीं करेगा | गोवा में आप कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स का मज़ा भी लें सकते है |

 
Letsdiskuss
 
अगर आप भी गोवा के नज़रों को सही तरीके से ददखना चाहते है तो इन जगहों पर जरूर जाएँ -
 
 
 
 
- पणजी -
गोवा की राजधानी पणजी भले ही एक छोटा सा शहर जरूर है लेकिन यह बेहद खूबसूरत ओर आकर्षक जगहों में से एक है | यह शहर चांदी-सी चमकती धाराओं वाली मांडवी नदी के किनारे बसा है और लाल छतों वाले मकान, खूबसूरत बगीचे, अद्भुत शिल्पकारी वाली मूर्तियां, खूबसूरत गुलमोहर और हरे-भरे पेड़ों की छाया के लिए जाना जाता है |
 
 
 
 
- मीरामार बीच -
मीरामार बीच पणजी के नजदीक सिर्फ 3 किलोमीटर दूर स्थित इस खूबसूरत सुनहरे समुद्री तट की मुलायम रेत, ताड़ के पेड़ और अरब सागर की नीली छटा देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है, ओर मैं इस बात का दावा कर सकती हूँ इस जगह की खूबसूरती देख कर आप इस जगह से वापस ही नहीं आएंगे | इसकी खूबसूरती की वजह से इसे ‘गोल्डन बीच’ के नाम से भी जाना जाता है |
 
 
 
 
- मोबोर बीच -
रोमांच पसंद करने वाले टूरिस्टों के लिए मोबोर बीच गोवा में सबसे बढ़िया जगह है, यह गोवा के सबसे फेमस बीच में से एक है क्योंकि यहां पर्यटक कई एडवेंचरस खेल जैसे वॉटर स्कीइंग, वॉटर सर्फिंग, जेट स्की, बनाना-बम्प राइड और पैरासिलिंग का मजा आसानी से लेते हैं |
 
 
 
 
- वागातोर बीच -
वागातोर बीच मापुसा रोड के पास नॉर्थ (उत्तर) गोवा में पणजी से 22 किलोमीटर की दूरी पर है ओर यह गोवा के बाकि तटों के मुकाबले कम भीड़ वाली और अलग जगह है | इसमें सफेद रेत, काली लावा चट्टानें, नारियल और खजूर के पेड़ की सधी कतारें हैं | इसके साथ ही यहां 500 साल पुराना पुर्तगाली किला है ओर अगर आप रात को इस जगह पर जाएँ तो आपको यह जगह बिलकुल अलग ओर नयी लगेगी | रात को यह जगह देखने लायक होती है |
 
 
 
 
- सेंट कैथेड्रल चर्च -
गोवा जाए ओर चर्च न जाये ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है | आपको बता दें सेंट कैथेड्रल चर्च गोवा का सबसे प्राचीन, सबसे बड़ा और सबसे सुंदर र्चच है जिसमें पांच घंटे लगे हैं. इसका एक सोने का घंटा गोवा में सबसे बड़ा है और दुनिया के कुछ सबसे अच्छे घंटों में से एक के तौर पर भी जाना जाता है | इसके अलावा र्चच ऑफ सेंट फ्रांसिस, सेंट आगस्टीन टॉवर, भी है |

 


0
0

');