| Updated on June 29, 2023 | Food-Cooking
सुबह के नाश्ते में और क्या टेस्टी बना सकते हैं?
@sweetysharma7577 | Posted on December 26, 2017
एक बात हमेश याद रखे सुबह का नाश्ता आपका दिन बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। इसलिए इसका स्वादिष्ट के साथ साथ पौष्टिक होना बेहद जरूरी होता है। कहते हैं कि सुबह का नाश्ता कभी भी नहीं छोरना चाहिए।
@setukushwaha4049 | Posted on June 10, 2023
सुबह के नाश्ते मे आलू के परांठे बना सकते है जो खाने मे भी टेस्टी होते है और पेट भी भर जाता है तो चलिए हम आपको आलू के परांठे बनाने की रेसिपी बातएंगे-
आलू के परांठे बनाने की समाग्री -
उबले हुये आलू 4-10
गेहूं आटा (गुँथा हुआ )
हरी मिर्च1( कटी हुयी )
प्याज़ 2(कटे हुये )
लहसुन (कटा हुआ )
नामक
हल्दी
राई
जीरा
तेल
आलू के परांठे बनाने की रेसिपी -
सबसे पहले उबले हुये आलू क़ो छिलकर मैश कर ले, फिर गैस चूल्हे मे कड़ाई चढ़ाये तेल डालकर गर्म होने पर उसमे राई जीरा डालकर कटे हुये प्याज़, लहसुन डालकर भूने उसके बाद मैश किये हुये आलू फ्राई कर ले और नामक, हल्दी डालकर एक थाली मे फ्राई किये आलू क़ो ठंडा होने के लिए रख दे, इसके बाद गुथे हुये आटे की लोई बनाकर,उसमे आलू की स्टाफिग भरकर पराठा बेल कर तवे मे तेल लगाकर परांठे क़ो सेक ले, इसी तरह से आलू के परांठे बनकर तैयार हो जाते है।Loading image...
अक्सर रोजाना हम एक ही चीज खाकर बोर हो जाते हैं आप जाना चाहते हैं कि हम सुबह के नाश्ते में और क्या टेस्टी बना सकते हैं तो चलिए हम आपको कुछ नई डिशेस के नाम बताते हैं जिनको आप रोजाना सुबह बना सकते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी भी होगा और खाने में भी स्वादिष्ट होगा।
दोस्तों इडली का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जो दक्षिण भारत में बहुत ही फेमस है इसलिए आप सुबह के नाश्ते में इडली बना सकते हैं यह खाने में काफी स्वादिष्ट होती है।
Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on June 28, 2023
सुबह के नाश्ते मे और ज्यादा टेस्टी सूजी का उपमा बना सकते है -
सूजी का उपमा बनाने की समाग्री -
सूजी 2कप
नमक
हल्दी
करी पत्ता
मूंगफली 100ग्राम
घी
सूजी का उपमा बनाने की रेसिपी -
सबसे पहले गैस चूल्हा जलाकर कड़ाही चढ़ाकर उसमे घी डालकर सूजी क़ो हल्का सुनहरा होने तक भूनेगे उसके बाद थाली मे सूजी क़ो निकाल लेगे और उसके बाद कड़ाही मे घी डालकर करी पत्ता डालकर तड़का लगाए और पानी डालकर सूजी डालकर पकाये फिर उसमे नमक, हल्दी, मूंगफली डालें इस तरह से सूजी का उपमा बनकर तैयार हो जाता है।Loading image...