इंजन ऑयल देरी से बदलें तो क्या होगा?

image

| Updated on November 10, 2021 | Education

इंजन ऑयल देरी से बदलें तो क्या होगा?

1 Answers
263 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on November 1, 2025

गाड़ी सभी के लिए बहोत उपयोगी होती है कभी भी आवश्यकता पड़ने पर हम कही भी समय पर अगर पोहच सकते है तो वह गाड़ी से है। आज कल सब के पास गाड़ी होना आम बात है पर उसे अच्छे से रख पाना हर किसी की बात नही है। गाड़ी की देख रेख भी बहोत जरूरी होती हैं खास कर उसके इंजन की। गाड़ी की जान उसका इंजन होता है उसका आयल की समय समय पर बदलना बहोत आवश्यक है नही तो इंजन खराब हो सकता है। उसमे से आवाजे आने लगती है। इंजन ओवरहिट शुरू कर देता है। और गाड़ी की उम्र घटने लगती हैं।

 Article image

0 Comments