Occupation | पोस्ट किया
दिल्ली के पहाड़गंज के उस स्पा सेंटर में 3 महिलाएं है वहां कुछ छोटे-छोटे कमरे बने हुए हैं. इन कमरों में लगा है छोटा सा बेड. कमरे में छोटा एसी भी लगी इन्हीं कमरों में मसाज का काम किया जाता है। लेकिन स्पा सेंटर के मालिक ने पहले तो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
उसके बाद कैमरे के सामने ही कहा कि यहां मसाज होता है, महिलाएं ही महिलाओं का मसाज करती हैं और पुरुष केवल पुरुषों का मसाज करते हैं,हर कमरे के बाहर पर्दे लगे हुये है,वहां मौजूद तीनों महिलाएं कैमरा देख कर अपना चेहरा छुपा रही थी,नियमों के मुताबिक किसी भी कमरे में दरवाजा नहीं लगा हुआ है,सिर्फ पर्दे लगे हुए हैं,लेकिन हमारे रियलिटी चेक से यहां काम करने वाली महिलाएं कैमरा के सामने आने से गुस्सा करने लगी,फिर कैमरे पर मसाज करने वाली महिला ने कहा यहाँ कोई गलत काम नहीं होता है, हमारे मालिक के नाम पर ही हमारे मसाज पार्लर का लाइसेस भी है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जैसा कि लोग थकान महसूस करने के बाद खुद को राहत दिलाने के लिए अपनी पूरी बॉडी का मसाज करवाते हैं ऐसे भी आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली मैं मसाज पार्लर के अंदर होता क्या है इसकी जानकारी देंगे एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि दिल्ली के मसाज पार्लर के अंदर छोटे-छोटे कैमरे लगे हुए हैं जिसके द्वारा कमरे के अंदर क्या होता है इसकी पूरी जानकारी मिलती रहती है लेकिन मसाज पार्लर के अंदर कैमरा लगवाना गलत है अब इस मसाज पार्लर के अंदर मसाज के लिए केवल पुरुष जाएंगे अब महिलाएं मसाज पार्लर करवाने नहीं जाएंगी।
0 टिप्पणी