"बीमा एक ऐसा लिखित अनुबंध है,जिसके अंतर्गत एक पत्र दूसरे पक्ष को एकमात्र या सामयिक भुगतान के प्रतिफल में निश्चित घटनाओं के घटने से होने वाली क्षति की पूर्ति करने अथवा निश्चित रकम चुकाने का वचन देता हैं! बीमा एक परम सद विश्वास वाला अनुबंध है! यह जरूरी है की बीमा धारी बीमित माल या संपत्ति से संबंधित उन सारे तत्वों की जानकारी बीमा करता को प्रकट कर दें!Loading image...