Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Seo Executive | पोस्ट किया |


आलिआ भट्ट का नया म्यूजिक एल्बम कौन सा है ?


2
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


एक बार फिर से आलिआ भट्ट ने अपना नाम सुर्खियों में दर्ज़ करवा लिया है और चारों तरफ पूरे बॉलीवुड में उनकी ही चर्चा हो रही है, जी हाँ इन दिनों आलिआ भट्ट का चर्चा में रहने का यह कारण है की उन्होनें बॉलीवुड फिल्मों के बाद अब म्यूजिक एल्बम में डेब्यू कर लिया है जिसकी वजह से वह सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी हुई है |



इस म्यूजिक एल्बम में वह बेहद अलग अंदाज़ और स्टाइलिस्ट नजर आ रही है, इसके साथ ही वह इस एल्बम में डांस भी करती हुई दिखी | आलिआ भट्ट के नए म्यूजिक एल्बम का नाम है prada जिसमें दा दूरबीन और श्रेया शर्मा ने अपनी आवाज़ दी है | यही वजह है की आलिया भट्ट का पहला म्यूजिक वीडियो 'प्राडा' इन दिनों उनके फैंस की जुबान पर जमकर छाया हुआ है, लेकिन अब इस गाने के चलते आलिया एक विवाद में उलझती दिख रही हैं |


हाल ही में आलिया भट्ट का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है आलिया के फैन्स इसे जमकर सराह रहे हैं, लेकिन गाने के निर्माता दूरबीन बैंड को पाकिस्तानी मीडिया की ओर से लगाए गए चोरी के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है |


ट्रिब्यून डॉट कॉम डॉट पीके के मुताबिक, 'प्राडा' की धुन नब्बे के दशक में पाकिस्तानी बैंड वाइटल साइन्स द्वारा गाए गीत 'गोरे रंग का जमाना' से मिलती है, इस गीत को शोएब मंसूर ने लिखा था और यह एल्बम 'वाइटल साइन्स वॉल्यूम 1' का एक हिस्सा था ऐसी खबरें आ रही है |
एक अन्य ने लिखा, "वाइटल साइन्स के 'गोरे रंग का जमाना' की कॉपी." किसी और ने लिखा, "वाइटल साइन्स को कॉपी करने के लिए धन्यवाद, लेकिन कम से कम क्रेडिट तो दे सकते थे." (इनपुट आईएएनएस से भी)


1
0

| पोस्ट किया


आलिया भट्ट का नाम तो सभी की जुबान पर छाया रहता है आज हम आपको बताएंगे कि आलिया भट्ट ने अपना कौन सा नया म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया है चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं आलिया भट्ट के नए म्यूजिक एल्बम का नाम है prada जिसमें आलिया भट्ट और भी अधिक स्टाइलिश और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं इस एल्बम को देखते हैं उनके फैन उनके दीवाने हो चुके हैं लेकिन इस एलबम के चलते आलिया एक विवाद में गिरी हुई हैं लेकिन लोगों ने आरोप लगाया है कि यह एल्बम पाकिस्तान के एल्बम से चुराकर लिखा गया है।

Letsdiskuss


0
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आलिया भट्ट का नया म्यूजिक एल्बम कौन सा है तो आलिया भट्ट का नया म्यूजिक एल्बम डार्लिंग्स ला इलाज है यह एल्बम आलिया भट्ट के फ्रेंड द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है इस एल्बम में आलिया भट्ट को एक खूबसूरत दुख दिया गया है और इस एल्बम में आलिया भट्ट डांस करती नजर आई हैं।

Letsdiskuss


0
0

');