पेट की लटकती हुई चर्बी को किस तरह से दूर करें इसके लिए दोस्तों बताने जा रहे हैं कैसा उपाय। pet ki latkati Hui charbi ko kaise kam Karen

अपनाकर आप अपनी पेट की लटकती हुई चर्बी को कुछ दिनों में ही गायब कर सकते हैं। दोस्तों बढ़ा हुआ वजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है इसके साथ ही आपकी खूबसूरती में भी दाग की तरह होता है। जो तरीका आपको बताने जा रहे हैं इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है बल्कि आपके पेट की चर्बी को इतने आसान तरीके से गायब करता है कि आप खुद ही आश्चर्य होने लगेगा तो फिर देर किस बात की पेट की लटकती हुई चर्बी को कम करने का सरल उपाय यहां पर जाने
अजवायन और जीरा का कमाल
अजवाइन और जीरा तो घर पर आसानी से मिल जाता है, बस इसी का आयुर्वेदिक उपाय करके हम आपकी पेट की चर्बी को कम करने का तरीका बता रहे हैं। दोस्तों असल में यह तरीका आयुर्वेद के खजाने से खोजकर कर लाया गया है तो बस आपको करना क्या है कि आधा चम्मच जीरा और आधा चम्मच अजवायन को लेकर एक गिलास पानी में मिलाना है।

रात भर इसे भिगो कर रख दीजिए। इस मिश्रण को अच्छी तरीके से उबाल लीजिए थोड़ा ठंडा होने दें और सुबह खाली पेट पी लीजिए। देखिए कुछ हफ्ते में पेट की चर्बी को धीरे धीरे काम करने लगेगा। कुछ हफ्तों में आपका पेट अंदर हो जाएगा
पेट की चर्बी कम करने का एक दूसरा उपाय भी है नींबू और हल्दी का उपयोग करना।
काफी लोगों ने इसे अपनाया है तो आपको बता दें कि आप आधा कटा हुआ नींबू को एक चुटकी हल्दी के साथ मिला लीजिए। इसके बाद इस मिश्रण को एक गिलास गुनगुने पानी में डालिए अब इसका सेवन करें रोजाना सेवन करने से यह सरकारी होता है।
आपके पेट की चर्बी को यह धीरे-धीरे गला देता और कुछ हफ्तों में ही रिजल्ट आपको मिलता है। तो दोस्तों पेट की चर्बी हटाने के लिए यह उपाय आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
.jpeg&w=640&q=75)




