Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sameer Kumar

Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया | खेल


क्रिकेट क्षेत्र मे बॉल टेंपरिंग क्या है ,क्या स्मिथ और वार्नर पर सच मे लग सकता है हमेशा के लिए बेन ?


0
0




Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | पोस्ट किया


क्रिकेट मे बॉल टैम्परिंग का मतलब होता है , खिलाड़ियों द्वारा गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेंपरिंग) करना | और गेंद के साथ छेड़-छाड़ करना खिलाड़ियों को बहुत भारी पड़ सकता है | जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए परेशानी खड़ी हो गए है |

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों द्वारा गेंद मे छेड़छाड़ (बॉल टेंपरिंग) के कारण कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए नई परेशानी खड़ी हो गए है | ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर गेंद से छेड़खानी के मामले में आईसीसी का लगा एक मैच का बैन तो महज एक शुरुआत है | सुनने मे आया है कि ऑस्ट्रेलिया टीम (सीए) स्टीव स्मिथ और उनके उपकप्तान डेविड वार्नर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आजीवन प्रतिबंध (लाइफ बैन) भी लगा सकता है |

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हेड ऑफ इंटिग्रिटी "इयान राय" और टीम परफॉर्मेंस मैनेजर "पैट हॉवर्ड" मामले की जांच के लिए केप टाउन जा रहे हैं | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई खेल आयोग (एएससी) के दबाव में स्मिथ और वार्नर को तुरंत बाकी सीरीज के लिए उनके पद से हटा दिया |


Letsdiskuss



16
0

');