बीसवीं सदी में डिजिटल युग की शुरुआत हो गयी। इस युग ने तकनीकी क्रांति को जन्म दिया और हम सब एक आधुनिक दुनिया में रहने के आदि हो गए। आधुनिक दुनिया मे आपको चीजों के होने का अहसास तो होगा लेकिन आप उसको फिजिकली न तो छू सकते हैं और न ही देख सकते हैं। इसका सीधा असर हर देश की अर्थव्यवस्था पर हुआ |
इसी प्रकार 2009 में एक नयी करेंसी का चलन शुरू हुआ जो जिसे bitcoin कहते है। कुछ ही वर्षों में bitcoin विश्व की सबसे मुल्यवान मुद्रा बन गयी हैं| बिटकॉइन की कीमत आज से 6 वर्ष पहले Rs. 6 रूपये थी और आज यह लेख लिखते समय एक bitcoin की कीमत 6,00,000 रूपये से अधिक हैं| Bitcoin एक डिजिटल करेंसी है जो ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर पर आधारित हैं| इसे हम देख या छू नहीं सकते, इसे केवल डिजिटल मोड यानि कि Digital Wallet में ही रखा जाता हैं।
यह मुद्रा केवल computer networking पर आधारित होती है। दूसरे शब्दों में अगर कहें तो bitcoin करेंसी का लेन-देन निर्धारित कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से किया जाता हैं। इस मुद्रा का उपयोग आप ऑनलाइन ख़रीदारी और अन्य लेनदेन के लिए कर सकते हैं। इस मुद्रा की सबसे विशेष बात यह है Bitcoin एक Open Source Technology मुद्रा है ,और इस पर किसी व्यक्ति,संस्था या देश आदि का नियंत्रण नहीं है यानि इस मुद्रा का कोई मालिक नहीं है।
और तो और जिस व्यक्ति ने Bitcoin का अविष्कार किया था, उस व्यक्ति की भी किसी को पूरी तरह से जानकारी नहीं हैं| अगर हमें किसी दूसरे व्यक्ति को रूपये भेजने हो तो बैंक के माध्यम से भेजने पड़ेंगे और भारतीय मुद्रा “रूपया” को रिज़र्व बैंक और भारत सरकार नियंत्रित करती हैं| लेकिन bitcoin एक डेंटरलिज़्ड करेंसी हैं जिसे कोई भी बैंक या सरकार नियंत्रित नहीं करती| आप बिना किसी Bank या अथॉरिटी के सीधा किसी भी व्यक्ति से लेन देन कर सकते हैं|