
ब्रिज गुप्ता
क्या है कैंडल मसाज थेरेपी ?
उत्तर लिखे
Sweety Sharma
वक्त के साथ शरीर और चेहरे में कई बदलाव आते हैं, खासकर महिलाओं की बौडी और स्किन पुरुषों के मुकाबले ज्यादा तेजी से बदलती हैं ऐसे में हर कोई सोचता है कि वह बढ़ती उम्र के साथ स्किन पर झुर्रियां, मुहांसे, आंखों के चारों तरफ काले घेरे होना, बौडी लूज होना एक आम बात है लेकिन बढ़ती उम्र के असर को पूरी तरह से रोका तो नहीं जा सकता है लेकिन इसके असर को कुछ सालों तक कंट्रोल जरुर किया जा सकता है जिसके लिए आप कैंडल हौट वैक्स मसाज थेरेपी को अपनाएं हौट कैंडल वैक्स मसाज से बढ़ती उम्र में आई चेहरे की त्वचा पर लकीरें छिपाने में मदद मिलती हैं | यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है |
(courtesy- Her World)