आधे सर का दर्द क्या है?

image

| Updated on October 3, 2022 | Health-beauty

आधे सर का दर्द क्या है?

3 Answers
389 views
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on October 14, 2021

माइग्रेन सिदर्द एक प्रकार होता है और यह मस्तिष्क में तंत्रिका तंत्र के आकार के कारण होता है इसमें बार-बार होने वाला दर्द है जो खासकर सिर के आधे हिस्से को प्रभावित करता है और माइग्रेन होने पर उल्टी और प्रकाश ध्वनि के प्रति संवेदना शीलता बढ़ा देता है। आम तौरपर पर हम सबको कभी न कभी सिरदर्द कि शिकायत होती है यैसे मे नहीं पहचाना जाए कि यह साधारण सिरदर्द है या माइग्रेन के कारण होने वाले सिर दर्द पहचान आँरा से होती है और माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है और इसमें आधा सर दर्द होता है.।Article image

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 1, 2022

अक्सर आपने बहुत से लोगों के मुंह से सुना होगा कि मेरे आधे सर में दर्द हो रहा है तो मैं आपको बता दूं कि आधा सर में दर्द होना बहुत ही खतरनाक माना जाता है आधे सिर में दर्द होने का कारण अधिक तनाव,थकान, गर्दन में दर्द, जबड़े में दर्द होने के कारण होता है इसलिए हम इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए नहीं तो आगे चलकर या एक खतरनाक बीमारी का रूप ले सकता है।

आधे सिर दर्द को रोकने के कुछ उपाय है पर हम आपको बताएंगे।

खुले वातावरण में बैठना चाहिए।

सिर के पिछले हिस्से की सिकाई करनी चाहिए।

Article image

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on October 2, 2022

आधे सर का दर्द व सर दर्द होता है जिसे हम माइग्रेशन भी कहते हैं। अधिक देर तक कंप्यूटर या मोबाइल चलाने से भी यह दर्द होता है। क्योंकि कंप्यूटर की लाइट और ध्वनि से हमारा माइग्रेशन और बढ़ जाता है। जिसका सीधा असर हमारे दिमाग पर पड़ता है। माइग्रेशन का एक और कारण होता है हमारा मानसिक तनाव अधिक तनाव लेने से भी हमारा सर दर्द होने लगता है। अधिक देर तक रात में जागने से भी माइग्रेशन की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं।Article image

1 Comments