नामक समुद्र मे पैदा होता है और खाने के लिए लोग वही नामक घर पर लाते है।
लेकिन कुछ लोग सोचते है की समुद्र मे नामक किस तरह से बनाता होगा तो चलिए हम आपको बताते है समुद्र के पानी को सुखा कर नामक बनाया जाता है। समुद्र के किनारे पर जमीन में क्यारियाँ बनायीं जाती है और उसके बाद समुद्र का खारा पानी क्यारियो मे भर दिया जाता है। समुद्र का खारा पानी क्यारियो मे भरने के बाद पानी को धूप में अच्छे से सुखाया जाता है, धूप लगने के कारण पानी वाष्पित हो जाता है और फिर खारा पानी सूखने के बाद पापड़ी जैसे जम जाता है, उसे पापड़ी जैसे रहता है उसको मशीन मे डालकर फिलटर करके नामक बनाया जाता है और वही नामक का उपयोग हम लोग खाने के लिए करते है। खाना बनाते है तो दाल, सब्जियों मे नामक का इस्तेमाल करते है, बिना नामक के खाने मे स्वाद नहीं रहता है।Loading image...
और पढ़े- खाड़ी और समुद्र में क्या अंतर है?