Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Dharm Dass

Working with Maruti Suzuki | पोस्ट किया |


कपिल शर्मा का गेम कॉमेडी शो क्या है ?


0
0




Accountant, (Kotak Mahindra Bank) | पोस्ट किया


कपिल शर्मा शो के बारे मे कौन नहीं जानता | ये वो शो है जिसको देख कर इंसान अपनी सभी परेशानियाँ कुछ समय के लिए भूल कर ख़ुशी के माहौल मे चला जाता था | कपिल शर्मा कि क़ाबलियत ने उनको बुलंदिया तो दी परन्तु उनको कई परेशानियाँ भी उठानी पड़ी |

कई परेशानी का सामना करे के बाद अब कपिल शर्मा के नए शो 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' शुरू हो गया है | पुराने शो "द कपिल शर्मा शो " में और उनके नए शो "फॅमिली टाइम विथ कपिल शर्मा " मे सबसे बेसिक अंतर है सिर्फ इतना है कि इस बार शो खाली कॉमेडी शो ना रहकर एक गेम कम कॉमेडी शो बन गया है |

कॉमेडी किंग के नाम से प्रसिद्ध कपिल शर्मा का नया शो 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' सोनी टीवी पर शुरू हो गया है | कपिल पिछले कुछ वक्त से गलत वजहों से सुर्खियों में थे | जैसा कि सभी जानते है पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त फ्लाइट में अपनी ही टीम के सदस्यों सेकपिल की लड़ाई हो गई | इसके बाद उन्होंने कपिल का साथ छोड़ दिया |

ऊपर से इसी दौरान वो अपने शो और फिल्म फिरंगी के शूटिंग के शेडूल को निपटाने में लगे रहे | इसका कपिल की तबियत पर गहरा असर पड़ा और फिर उनके सेट पर अचानक बीमार होने और शो पर बॉलीवुड सेलेब्स के बिना शूटिंग किए ही लौट जाने की खबर ने हेडलाइंस बना दी | फिर कपिल को'द कपिल शर्मा शो'को बंद करना पड़ा | अब बात कपिल के नए शो 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' की, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे |


Letsdiskuss





14
0

');