Current Topics

पीएम - ई बस सेवा योजना क्या है?

image

| Updated on September 27, 2023 | news-current-topics

पीएम - ई बस सेवा योजना क्या है?

1 Answers
370 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 26, 2023

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बुधवार के दिन केंद्रीय मंत्री मंडल ने सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल पर सिटी बस चलाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है जिसे हम पीएम बस योजना के नाम से जानते हैं इस योजना के माध्यम से 10000 बसें चलाई जाएगी,इस योजना के तहत 3 लाख और इससे अधिक आबादी वाले शहर को कवर करेगी,केंद्र सरकार ने कहा है कि अगले 5 से 6 महीने के भीतर पीपीपी मॉडल के तहत169 शहरों में 10000 बसो के संचालन के लिए इलेक्ट्रॉनिक रोड मैप जारी किया गया है,मंत्री जी ने कहा है कि इस योजना के तहत बसों को चलाने वाले ऑपरेटर को प्रति किलोमीटर 20 से 40 रुपए का भुगतान किया जाएगा, इस योजना के तहत गरीबों को काफी मदद मिलेगी क्योंकि जिन लोगों के पास आने जाने के लिए किराया नहीं रहता उन्हें फ्री में बसों में आने जाने के लिए मिलेगा।

Loading image...

और पढ़े- उज्जवला योजना क्या है और इसके लिए कैसे आवदेन कर सकते है

0 Comments