कौशल विकास योजना केअंतर्गत देश भर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। रेल कौशल योजना के माध्यम से लोगो निशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा , इसकी समय अवधि कम से कम 100 घंटे या 3 हप्ते की होंगी। इस योजना के माध्यम से 50,000 लोगो क़ो निशुल्क प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
प्रशिक्षण पूरा होते ही युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा, युवक सर्टिफिकेट क़े माध्यम से रेलवे में नौकरी मिल सकती है या फिर अन्य कंपनियों में भी नौकरी मिल सकती है।
रेल कौशल विकास योजना क़े लिए जरूरी
डाक्यूमेंट -
•जाति प्रणाम पत्र
•निवास प्रणाम पत्र
•आय प्रणाम पत्र
•आधार कार्ड
•वोटर आईडी
•10वीं मार्कशीट
•आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
•पैन कार्ड
•पासवर्ड साइज फोटो 1
रेल कौशल योजना क़े लिए एलिजिबिलिटी -
•रेल कौशल योजना का लाभ केवल भारत क़े नागरिक ले सकते है, अन्य देश का नागरिक इस योजना लाभ नही ले सकते है।
•रेल कौशल योजना क़े लिए 18वर्ष से 35वर्ष क़े लोग ही आवेदन कर सकते है।
•रेल कौशल योजना के लिए आवेदन करने वाले कंडीडेट चिकित्सक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
•रेल कौशल योजना क़े लिए आवेदन करना है,तो उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।
Loading image...
रेल कौशल योजना क़े लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
हम आपको रेल कौशल योजना क़े लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया बताएंगे।आप इसी प्रकिया क़े माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते है -
•आप अपने मोबाइल, लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर ओपन करके रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
•इसके बाद आपके मोबाइल, लैपटॉप में आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
•जब आप होम पेज पर हों, तो "New Registration" के विकल्प पर क्लिक करें।
•New Registration पर क्लिक करते ही आपके लैपटॉप की होम स्क्रीन पर new page ओपन होगा।
•आपको नए पेज पर रेल कौशल विकास योजना के निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उनके नियमों का पालन करना होगा।
•अब आपक़े लैपटॉप क़े होम स्क्रीन पर साइन अप करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड ऑप्शन दिखेगा इसके बाद आप साइन उप क़े ऑप्शन पर क्लिक करे।
•इसके बाद आपके लैपटॉप क़े होम स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
•आपको आवेदन फॉर्म में इनफार्मेशन भरने क़े लिए पूछा जायेगा जैसे कि आपका नाम, एड्रेस,व्यक्तिगत जानकारी तथा शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य इनफार्मेशन भरना होगा। आप पूछे गए सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी अच्छे से भरकर और एक बार अच्छे से पढ़ ले उसके बाद सबमिट के ऑप्शन में क्लिक कर दे।
•फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास अच्छे से रख ले।