Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया |


अवेंजर्स सीरीज़ क्या है?


0
0




Fashion Designer... | पोस्ट किया


अवेंजर्स सीरीज़ कॉमिक पर बेस्ड एक कहानी है, जिसमें ब्रह्मांड को खत्म करने पर तुले एक विलेन और कई सुपरहीरोज की कहानी है | एवेंजर यूं तो हॉलीवुड फिल्म है लेकिन यह दुनियाभर में इतनी लोकप्रिय हो गई है कि भारत तक में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। यकीन मानिए इस कहानी को पढ़कर आप एवेंजर सीरीज की 21 फिल्मों को देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे।


Letsdiskuss (courtesy-GameSpot)




क्या ख़ास है अवेंजर्स में -

- ब्रह्माण्ड को खत्म करने पर तुले थानोस और उन सुपरहीरोज की कहानी सबके सामने आने वाली है जो इस ब्रह्माण्ड को खत्म होने से बचाना चाहते हैं , और सभी सुपरहेरोज़ थानोस से ब्रह्माण्ड को बचाने में लगें है । क्योंकि थानोस अनन्त मणियों की मदद से नया ब्रह्माण्ड बनाना चाहता है जिसके लिए वह सभी को खत्म करने में लगा हुआ है।


- एवेंजर सीरीज की कहानी को तीन फेज में दर्शकों को बताई गयी है। अभी तक इसकी 21 फिल्में बन चुकी हैं और अंतिम सीरीज की 22वीं आखिरी फिल्म एंडगेम आज रिलीज़ हो गयी है।


- इस फिल्म के पहले फेज में 5 कहानियों में बताया गया है। दूसरे फेज में 6 कहानी और अब इस सीरीज का तीसरे फेज का आखिरी भाग दिखाया गया। जिसके बाद एवेंजर एंडगेम के बाद यह खत्म हो जाएगी।


- इस एवेंजर सीरीज में आपको सबकुछ देखने को मिलेगा, यहाँ तक की आपकी कल्पना शक्ति से भी आगे जाकर एक्शन, नया ब्रह्मांड और सुपरनेचुरल शक्तियां और नए नए फैक्टर्स | एवेंजर के पहले फेज में 5 कहानियां हैं।


आपको बताते है रियल अवेंजर्स कौन कौन से है -

- Iron Man


- Thor


- Iron Man


- Ant-Man


- Hulk


- Captain America


- Hawkeye






0
0

');