Food / Cooking

मलाई से घी निकालने का सबसे अच्छा तरीका क...

image

| Updated on December 18, 2021 | food-cooking

मलाई से घी निकालने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

5 Answers
541 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 16, 2021

मलाई से घी निकालने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि कुछ ही मिनटों मे मलाई से घी निकाल सकते है। इसके लिए आप मलाई को मिक्सर के जार मे डालकर उसमे बर्फ के कुछ टुकड़े डाले और 1 गिलास पानी डालकर मिक्सर चला दे फिर मिक्सी जार खोल कर देखेंगे तो उसमे से मलाई से मखन अलग हो जायेगा और पानी भी अलग जायेगा। अब आप मखन को कड़ाही मे डालकर कुछ मिनटों तक पकाने से घी निकाल आएगा।

Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 17, 2021

हम अपने घर में ही मलाई से घी को बड़ी आसानी से ही निकाल सकते हैं ! हमें सबसे पहले कढ़ाई को गर्मम करके मलाई डालना है और उसे 15 से 20 मिनट तक पकाना है !जिससे कि मलाई पकने लगेगी और घी ऊपर आ जाएगा सारी मलाई ब्राउन हो जाए तो छलनी की सहायता से छान लें जिससे कि घी अलग हो जाए ! इस तरह हम अपने घर में ही घी को निकाल सकते है !Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 17, 2021

अक्सर कई लोग घर पर ही ही निकालना पसंद करते हैं क्योंकि घर पर बनाया कीघी Loading image...शुद्ध होता है जो हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन घर पर भी निकालने से बहुत समय लगने के कारण कुछ लोग बाजार से अशुद्धि को खरीद लाते हैं और अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है आप घर पर ही रह कर आसानी से शुद्ध और अच्छे तरीके से भी निकाल सकते हैं इसमें समय भी कम लगेगा।

हम घी दो प्रकार से निकाल सकते हैं एक तो मलाई से और दूसरा मक्खन से लेकिन मलाई से घी निकालने पर समय अधिक लगता है और मक्खन के द्वारा हम जल्दी से यह निकाल सकते हैं। तो हम आपको बताते हैं कि मक्खन से घी कैसे निकालते हैं मक्खन से घी निकालने के लिए सबसे पहले हमें मक्खन को मिक्सर में पीस लेना है। फिर उसके बाद मक्खन से घी को अलग कर लेना है फिर उसे गैस की आज पर रख देना है ऐसा करने से हमारा घी अच्छी तरीके से निकल जाता है। और फिर ठंडा होने के लिए रख देना है। ठंडा होने के बाद हमें घी कुछ छान लेना है ।

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 18, 2021

गर्मी हो या ठंडी हम मलाई से घी आसानी से निकाल सकते हैं। मलाई से घी निकालने के लिए हमें मलाई को 10 से 15 दिन की मलाई को फ्रीज में अपने स्टोर करके रख देते हैं। फिर इन रखी हुई मलाई को मिक्सर के जार में डालकर मिक्सर में कुछ बर्फ के टुकड़े डाल देते हैं। इसके साथ ही थोड़ा सा पानी भी डाल देते हैं पानी डालने के बाद हम मिक्सर को चला देते हैं जिससे हमारा मक्खन अलग और पानी अलग हो जाता है फिर हम मक्खन को एक कड़ाही में डालकर 15 से 20 मिनट तक पका देते हैं जिसे हमारा घी आसानी से निकल आता है.।Loading image...

1 Comments
R

@rajnipatel6804 | Posted on December 18, 2021

मलाई से घी हम बहोत आसान तरीके से निकाल सकते हैं ! सबसे पहले हमें मक्खन को मशीन की सहायता से मक्खन अलग कर लेना चाहिए जिससे मक्खन अलग हो जाए !फिर कढ़ाई को गर्म करें इसमें निकाला हुआ मक्खन डालें और इसको तब तक पकाएं जब तक कि उससे घी ना बन जाए ! मक्खन जब ब्राउन हो जाए तो उसे छन्नी की सहायता से छान लें जिससे कि आपका का घी अलग हो जाए !इस तरह हम आसानी से घर में घी तैयार कर सकते हैं !Loading image...

1 Comments