भारत और भारतवर्ष शब्दों में बहोत अंतर है। भारत एक देश है जिसे इंडिया कहा जाता है और भारतवर्ष याने भारत और उसके आसपास के भू- भाग । भारतवर्ष मे भारत, पाकिस्तान,नेपाल, भूटान , बांग्लादेश, श्रीलंका, मालवाद्विप जैसे देश आते है।
भारत भौगोलिक दृष्टि से विश्व का सांतवा सबसे बड़ा देश है जबकि जनसंख्या की दृष्टि से चीन के बाद दूसरा देश है। भारतवर्ष एशियाई देश है जो हिमालय से लेकर कन्याकुमारी तक और सिंधु नदी से ब्रमपुत्र नदी तक फैला हुआ है। Loading image...