Occupation | पोस्ट किया | शिक्षा
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
एक रिसर्च के मुताबिक यह पाया गया है की अगर गाय को लंपी वायरस होता है तो आप उसके दूध को अच्छे से उबालकर पीऐ क्योंकि लंपी वायरस होने के कारण उस गाय का दूध इंसानों के लिए कोई खतरा नहीं होता है लेकिन उस दूध को अच्छे से उबालना अति आवश्यक होता है। या फिर आप पाश्चराइज्ड दूध का उपयोग कर सकते हैं।एक रिपोर्टर अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा यह बताया गया है कि जिस मवेशी को यह वायरस हो जाता है तो उस मवेशी के बच्चे को उसका दूध नहीं पिलाना चाहिए.
0 टिप्पणी