हिंदी में झक मारना का क्या अर्थ है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Komal Verma

Media specialist | पोस्ट किया | शिक्षा


हिंदी में झक मारना का क्या अर्थ है?


0
0




blogger | पोस्ट किया


Letsdiskuss हिंदी में झक मरना का मतलब है की बिना काम का इंसान जिसे कोई काम ही न हो जैसे किसी आदमी से पूछो क्या क्र रहे हो तो वो बोलेगा की कुछ नहीं झक मर रहे है मतलब उसका समय नहीं कट रहा है वो परेशान है


जैसे इस लॉक डाउन में भट सरे लोग घर पे झक मार रहे है मेरी तरह झक मरने का सबसे बड़ा उदाहरण में ही हु


इसका असली मतलब होता है की मछली मारना क्योकि झक शब्द संस्कृत के द्वारा उत्तपन हुआ है जिसे संस्कृत में "झष" कहते है । जिसका आशय है "मछली"


मुहाविरा में ये प्रयोग होने लगा जिसका मतलब है की व्यर्थ ही समय बर्बाद करना







1
0

| पोस्ट किया


राम हमेशा अपने मन की करता है, राम की माँ उसे पढ़ाई करने क़े लिए बोलती है लेकिन राम बिना सोचे समझे अपना सारा समय मोबाइल मे गेम खेलने मे समय बर्बाद करता है। कई बार तो राम की माँ उसका मोबाइल छिपा देती है, कि राम अपना कीमती समय मोबाइल मे गेम खेलने मे बर्बाद न करे तो ऐसे मे राम अपनी माँ की बातो पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देती है। राम की माँ मोबाइल छिपा लेती है, तो राम घर से बाहर जाकर अपने मित्रो क़े साथ कैरम खेलते हुए अपना कीमती समय बर्बाद करता है। उसे समझ नहीं आता है कि वही कीमती समय बर्बाद कर रहा है, वही समय का इस्तेमाल करके पढ़ाई करेगा तो जीवन मे बहुत कुछ कर सकता है।


रमेश बिना सोचे समझे कोई भी काम करने लगता है, जैसे कि उसके पापा बोलते है कि रमेश तुम किसी भी चीज कि प्रेपेशन कर रहे है तो पहले अच्छे से पढ़ाई करो। क्योंकि तुम ऐसा काम करते हो कि समय भी बर्बाद हो रहा है और तुम्हारे पढ़ाई करने का कोई मतलब नहीं निकलता है, इसलिए यूपीएसी की तैयारी कर रहे है, तो सबसे पहले यूपीएसी की पढ़ाई या कोचिंग अच्छे से कर लो उसके बाद फॉर्म भरकर पेपर दो।

 

Letsdiskuss

 

रमन हमेशा गर्मी की छुट्टियों मे घूमने क़े लिए अपने दोस्तों क़े साथ शिमला जाता था।लेकिन उसकी पत्नी हमेशा उसे चिल्लाती रहती थी कि रमन जी आप अपने दोस्तों क़े साथ घूमने जाते है। आप वही समय की बर्बादी करने क़े बजाय आप समय क़ीमत क़ो समझते हुए आप कोई नौकरी करे या फिर कोई अच्छी सी नौकरी ढूढ़ने की कोशिश करिये जिससे घर का खर्चा चले। ऐसे कब तक चलेगा मै अकेले नौकरी करके घर खर्च चलाऊंगी लेकिन रमन क़ो अपनी पत्नी की बातो की कोई कद्र नहीं थी, वह हमेशा अपने दोस्तों क़े साथ घूमने -फिरने मे समय बर्बाद करता था।


1
0

');