कुछ समय से देश में आए दिन गैंगरेप की घटना हो रही हैं। लेकिन शायद अगर किसी राज्य की बात किया जाए तो हैदराबाद इसमें पहले नम्बर पर है । कुछ साल पहले शायद आपको याद हो कि एक डॉक्टर का रेप कर दिया गया था । जिसके बाद देश में काफी बवाल मचा , टीवी चैनल में लगातार इसको खबर बनाया गया लेकिन क्या हुआ शायद कुछ भी नही ।
Loading image...
वहीं अब जिस तरह से एक कैब ड्राइवर ने एक लड़की का रेप किया है काफी सरमिंदगी की बात है । क्योंकि आज के समय में लोगों को कहीं भी जाना होता है तो तुरंत कैब बुक करते है लेकिन अगर यही लोग हैवान बन जाएंगे तो औरते कैसे सेफ रहेंगी ।
भारत जैसे देश में स्त्री की पूजा होती है । लेकिन हैदराबाद जैसे राज्य में कुछ राक्षस की वजह से आज देश की महिलाएं बहन बाटियां सेफ नही है । हैदराबाद जैसे राज्य के लिए कितनी शर्मिंदगी की बात है कि उस राज्य की बहन बेटियां सेफ नहीं है ।
Loading image...
हैदराबाद में आए दिन हो रहें रेप की घटना पर सरकार को रोक लगाने की जरूरत है । बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में हुआ रेप मार्सडीज जैसी गाड़ी में हुआ है ।
जब गाड़ी इतनी महंगी है तो जाहिर सी बात है , यह किसी रसूखदार बाप की औलाद होगा । जिसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया । साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि रेप करने वाले लोगों में जो भी शामिल भी किसी विशेष समुदाय से आते है । वह भी ऐसे समुदाय से जहां लड़कियों के साथ यह सब करना हैवानियत की श्रेणी में आता है । लेकिन फिर भी इस तरह की हैवानियत करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है ।