| पोस्ट किया |
Marketing Manager | पोस्ट किया
कुछ समय से देश में आए दिन गैंगरेप की घटना हो रही हैं। लेकिन शायद अगर किसी राज्य की बात किया जाए तो हैदराबाद इसमें पहले नम्बर पर है । कुछ साल पहले शायद आपको याद हो कि एक डॉक्टर का रेप कर दिया गया था । जिसके बाद देश में काफी बवाल मचा , टीवी चैनल में लगातार इसको खबर बनाया गया लेकिन क्या हुआ शायद कुछ भी नही ।
वहीं अब जिस तरह से एक कैब ड्राइवर ने एक लड़की का रेप किया है काफी सरमिंदगी की बात है । क्योंकि आज के समय में लोगों को कहीं भी जाना होता है तो तुरंत कैब बुक करते है लेकिन अगर यही लोग हैवान बन जाएंगे तो औरते कैसे सेफ रहेंगी ।
भारत जैसे देश में स्त्री की पूजा होती है । लेकिन हैदराबाद जैसे राज्य में कुछ राक्षस की वजह से आज देश की महिलाएं बहन बाटियां सेफ नही है । हैदराबाद जैसे राज्य के लिए कितनी शर्मिंदगी की बात है कि उस राज्य की बहन बेटियां सेफ नहीं है ।
हैदराबाद में आए दिन हो रहें रेप की घटना पर सरकार को रोक लगाने की जरूरत है । बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में हुआ रेप मार्सडीज जैसी गाड़ी में हुआ है ।
जब गाड़ी इतनी महंगी है तो जाहिर सी बात है , यह किसी रसूखदार बाप की औलाद होगा । जिसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया । साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि रेप करने वाले लोगों में जो भी शामिल भी किसी विशेष समुदाय से आते है । वह भी ऐसे समुदाय से जहां लड़कियों के साथ यह सब करना हैवानियत की श्रेणी में आता है । लेकिन फिर भी इस तरह की हैवानियत करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने की जरूरत है ।
0 टिप्पणी