दरअसल महेश भट्ट की पहली पत्नी किरण भट्ट की पूजा भट्ट बेटी है, महेश भट्ट और किरण भट्ट दोनों की रिश्ते मे पूजा भट्ट बेटी लगी। पूजा भट्ट की दो सौतेली बहन भी है जिनका नाम आलिया भट्ट तथा शाहीन भट्ट है, आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेस मे से एक है। महेश भट्ट की दूसरी पत्नी राजदान की दोनों आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट ये दोनों उनकी बेटियां है।
एक बाप और बेटी का रिश्ता बहुत ही पवित्र मना जाता है लेकिन यहाँ पर महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा भट्ट के बॉलीवुड मे महेश भट्ट और पूजा भट्ट के किसिंग सीन अफेयरस को लेके बॉलीवुड मे चर्चाएं हो रही है।यहाँ तक महेश भट्ट किसिंग और पूजा भट्ट की फोटो मिडिया टॉप की हेडलाइन बन चुकी है, यहाँ तक मिडिया रिपोर्ट के सामने महेश भट्ट ने ये तक कहा है कि अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो मै उससे शादी कर लेता।
Loading image...