Others

राहुल गांधी जी का धर्म क्या है?

R

| Updated on July 24, 2019 | others

राहुल गांधी जी का धर्म क्या है?

1 Answers
467 views
R

@rohitkapoor2564 | Posted on July 24, 2019

राहुल गांधी मंदिर जाते है। मानसरोवर की यात्रा करके आये है।जनेऊ धारण करते है। एक सामान्य हिदू , हिंदू होने का जो शर्त पूरा करता है, वह राहुल गाँधी पूरी करते है ।अतः वह by practice एक हिंदू है। राहुल गांधी के पिताजी, राजीव गांधी जब मरे तब उनका अंतिम संस्कार हिंदू धर्म के अनुसार हुआ था ।



हम सभी ने देखा था। राहुल जी उनको आग के हवाले किये थे।अतः वो भी एक हिंदू थे।उनकी दादी इन्दिरा गांधी जब मरी थी तो उनका अंतिम संस्कार भी हिदू धर्म के अनुसार हुआ था।राजीव गांधी धोती और जनेऊ मे उनको आग के हवाले किये थे। यह टीवी पर प्रसारित भी हुआ था ।अतः तीन पीढ़ीया लगातार हिंदू धर्म का पालन की है और सबसे बड़ी बात की वह खुद भी हिंदू धर्म को मानते है।अतः राहुल गांधी जन्म से और कर्म से दोनो से हिंदू है।


0 Comments