| Updated on May 26, 2023 | Entertainment
बालों में देसी घी का इस्तेमाल क्या काम आता है?
बालों पर घी लगाने से अनेकों फायदे होते हैं। बालों पर घी लगाने से बाल मजबूत होते हैं।
क्योंकि घी एक ऐसा पदार्थ है जिसमें अनेक प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। बालों में घी लगाने से हमारे बालों की रूसी कम हो जाती है क्योंकि, इसमें एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण मौजूदहोते हैं, जो हमारे स्कैल्प पर बैक्टीरिया व फंगस को रोकते हैं.Loading image...
बालों में घी लगाने के अनेक फायदे हैं तो चलिए जानते हैं कि यदि आप अपने बालों में घी लगाते हैं तो आपको कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं। बालों में घी लगाने से बाल मजबूत होते हैं, बालों में घी लगाने से डैंड्रफ नहीं आता, बालों में घी लगाने से बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं,बालों में घी लगाने से बालों की लंबाई बढ़ती है, इसके अलावा बालों में नमी बनी रहती है, यदि आप हफ्ते में एक बार बालों में प्याज के रस और आंवले के रस के साथ घी मिलाकर लगाते हैं तो ऐसा करने से आपके बालों की लंबाई बहुत ही जल्द बढ़ने लगेगी।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on May 25, 2023
बालों को मुलायम बनाए रखने के लिए बालो मे घी लगाने से बाल मुलायम और मजबूत होते है क्योकि घी में फैटी एसिड पाया जाता है, जो बालों को स्वस्थ बनाए रखता है और नमी प्रदान करने में मदद करता है,घी में विटामिन-ए, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता हैं। बालों में घी लगाने से डैंड्रफ खत्म होता है और बालो मे रुसी नहीं रहती है, बालो मे घी लगाने से बालो मे शाईनिंग आती है।
Loading image...