बालों में देसी घी का इस्तेमाल क्या काम आ...

S

| Updated on May 26, 2023 | Entertainment

बालों में देसी घी का इस्तेमाल क्या काम आता है?

4 Answers
751 views

@hinakhana2310 | Posted on June 4, 2019

 अब तक आपने खाने में देसी घी के बहुत फायदे सुने होंगे जो आपको स्वाद के साथ सेहत भी देता है, लेकिन आप इस बात से बिलकुल वाकिफ नहीं होंगे कि देसी घी खाने के अलावा बालों के लिए भी बहुत उपयोगी माना जाता है | नियमित रूप से देसी घी का प्रयोग आपके बालों को भी स्वस्थ और खूबसूरत बना सकता है और इससे आपके बाल मुलायम, चमकदार और रेशमी बन सकते हैं। इसके अलावा देसी घी बालों की कई समस्याएं भी दूर करता है।


Loading image...(courtesy-Fastnewsfeed)
- रूसी से निजात दिलाने में मददगार -
अक्सर कई लोग बालों में रूसी को ले कर बहुत परशान रहते है हालांकि रूसी बालों में होने वाली एक आम समस्या है। जिसमें सिर की त्वचा रूखी हो जाती है जिससे छोटे सफेद कण गिरने लगते हैं। रूसी या डैंड्रफ से बचाव के लिए देसी घी कारगर उपाय है। इसके लिए बालों की जड़ों में देसी घी और बादाम के तेल से मसाज करते हैं। रात में सोने से पहले देसी घी का ये मसाज आपके सिर की त्वचा को नमी भी देगा और इससे मिलने वाले पोषक तत्व आपके बालों को स्वस्थ भी रखेंगे।

- बालों को लम्बें करता है -
हर किसी को लंबे लहराते बालों की चाहत होती है लेकिन कई बार उचित पोषण न मिलने के कारण बाल उतनी तेजी से नहीं बढ़ते, जितनी तेजी से उन्हे बढ़ना चाहिए ऐसे में देसी घी आपके बालों के विकास में सहायक है। इसके लिए आपको दो चम्मच देसी घी में एक-एक चम्मच प्याज और आंवले का रस मिलाना है और इसे हफ्ते में एक बार जड़ों में लगाकर मसाज करना है। अगर आप हफ्ते में तीन से चार दिन ऐसा करेंगे तो बाल जल्दी लम्बें हो जायेंगे |





- बालों में चमक के लिए देसी घी -
देसी घी बालों में चमक बढ़ाने में भी उपयोगी है। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं तो देसी घी को हल्का सा गर्म करके बालों में डेली मसाज करें | ऐसा करने से बालों में चमक आएगी |


- दो मुंहे बालों को मिटाता है और बालों में कंडीशनर का काम करता है -
अगर आप रोज़ नहाने से पहले अपने बालों में देसी घी का इस्तेमाल करें और उसके बाद शैम्पू करें तो यह नुस्खा आपके बालों में कंडीशनर का काम करता है |




0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on October 12, 2022

बालों पर घी लगाने से अनेकों फायदे होते हैं। बालों पर घी लगाने से बाल मजबूत होते हैं।

क्योंकि घी एक ऐसा पदार्थ है जिसमें अनेक प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। बालों में घी लगाने से हमारे बालों की रूसी कम हो जाती है क्योंकि, इसमें एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण मौजूदहोते हैं, जो हमारे स्कैल्प पर बैक्टीरिया व फंगस को रोकते हैं.Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 12, 2022

बालों में घी लगाने के अनेक फायदे हैं तो चलिए जानते हैं कि यदि आप अपने बालों में घी लगाते हैं तो आपको कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं। बालों में घी लगाने से बाल मजबूत होते हैं, बालों में घी लगाने से डैंड्रफ नहीं आता, बालों में घी लगाने से बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं,बालों में घी लगाने से बालों की लंबाई बढ़ती है, इसके अलावा बालों में नमी बनी रहती है, यदि आप हफ्ते में एक बार बालों में प्याज के रस और आंवले के रस के साथ घी मिलाकर लगाते हैं तो ऐसा करने से आपके बालों की लंबाई बहुत ही जल्द बढ़ने लगेगी।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 25, 2023

बालों को मुलायम बनाए रखने के लिए बालो मे घी लगाने से बाल मुलायम और मजबूत होते है क्योकि घी में फैटी एसिड पाया जाता है, जो बालों को स्वस्थ बनाए रखता है और नमी प्रदान करने में मदद करता है,घी में विटामिन-ए, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता हैं। बालों में घी लगाने से डैंड्रफ खत्म होता है और बालो मे रुसी नहीं रहती है, बालो मे घी लगाने से बालो मे शाईनिंग आती है।

Loading image...

0 Comments