Occupation | पोस्ट किया
मिश्र धातु :- दो या दो से अधिक धातुओ के समांगी मिश्रण को मिश्र धातु कहते है। किसी अन्य प्रकार की मिश्र धातु के साथ मिला कर बनाये जाने वाली धातुए मिश्र धातु कहलाती है। जैसे हम कोई धातु बना रहे है तो उसमे अन्य तरह की धातुयाँ मिलना पड़ता है तभी जाकर मिश्र धातुए बनती है।
आईये जानते है यहाँ पर मिश्र धातु कौन -कौन सी है :- पीतल, कांसा, सोल्डर, सिल्वर, स्टेलियन्स स्टील,मैग्नेलियम,निकेल स्टील,नाइक्रोम,ड्यूरेलुमिन,एल्निको,कान्सटैंटन, गन मैटल,डच मेटल,एल्युमिनियम आदि।
0 टिप्पणी